Gas Price Hike: सरकार ने अक्टूबर महीने के लिए घरेलू नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए, जानिए नया भाव
Natural gas price hike: घरेलू नेचुरल गैस कीमत $8.60/MMBTU से बढ़कर $9.20/mBtu हो गई है. हालांकि APM गैस की सीलिंग प्राइस $ 6.5/MMBTU रहेगी. नई दरें 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक के लिए प्रभावी.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Natural gas price hike: अक्टूबर महीने के लिए किरीट पारीख फॉर्मूले के अनुसार घरेलू प्राकृतिक गैस (Domestic Natural Gas) के भाव बढ़ गए हैं. घरेलू नेचुरल गैस कीमत $8.60/MMBTU से बढ़कर $9.20/mBtu हो गई है. हालांकि APM गैस की सीलिंग प्राइस $ 6.5/MMBTU रहेगी. नई दरें 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक के लिए प्रभावी. बता दें कि घरेलू नेचुरल गैस की कीमत हर महीने तय की जाती है.
कीमतों में बढ़ोतरी से स्टील पेट्रोकेमिकल, उर्वरक और पावर सेक्टर पर असर पड़ता है. बता दें कि भारत अपनी नेचुरल गैस की जरूरत का 55 फीसदी इम्पोर्ट करता है. अमेरिका, रूस, कतर, संयुक्त अरब अमीरात बड़े सप्लायर्स हैं, जो भारत को लिक्विड नेचुरल गैस देते हैं. घरेलू एलएनजी ओएनजीसी से आता है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: अन्नदाता आज हर हाल में कर लें ये 3 काम, वरना अटक जाएंगे 15वीं किस्त के 2000 रुपये
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
🔸सरकार ने अक्टूबर के लिए घरेलू नेचुरल गैस के दाम बढ़ाए
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 30, 2023
🔸घरेलू नेचुरल गैस के दाम $9.20/mBtu तय
🔸दाम $8.60/mBtu से बढ़कर $9.20/mBtu हुए#October #NaturalGas pic.twitter.com/8DC7k4jKIZ
आम आदमी पर पड़ेगा असर
इस बढ़ोतरी से अंतिम उपभोक्ताओं पर असर पड़ने की उम्मीद है, क्योंकि शहर की गैस वितरण कंपनियां कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) के साथ-साथ पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG), जिसे आमतौर पर रसोई गैस कहा जाता है, की कीमतें बढ़ाने की संभावना है.
ऐसे तय होती नेचुरल गैस की कीमत
नए फॉर्मूले के तहत घरेलू नेचुरल गैस की कीमत अब इंडियन क्रूड बास्केट की कीमत के आधार पर तय होती है. इससे पहले घरेलू नेचुरल गैस की कीमत दुनिया के 4 बड़े गैस ट्रेडिंग हब-हेनरी हब, अलबेना, नेशनल बैलेसिंग प्वाइंटर (UK) और रूसी गैस की कीमत के आधार पर तय होती थी.
03:18 PM IST