PM Narendra Modi ने देशवासियों को दी गारंटी, तीसरे कार्यकाल में टॉप तीन अर्थव्यवस्था में से एक होगा भारत
PM Modi on Indian Economy: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ITPO कॉम्प्लेक्स में भारत मंडपम का उद्घाटन किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत नंबर तीन की अर्थव्यवस्था होगी. जानिए क्या बोले पीएम मोदी.
PM Modi on Indian Economy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के ITPO कॉम्प्लेक्स में भारत मंडपम का उद्घाटन किया है. इस दौरान पीएम मोदी ने 2024 लोकसभा चुनाव की ताल भी ठोक दी है. पीएम मोदी ने कहा कि वह गारंटी देते हैं कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत नंबर तीन की अर्थव्यवस्था होगी. गौरतलब है कि ITPO कॉम्प्लेक्स रीडेवलप होने के बाद दुनिया के 10 सबसे बड़े प्रदर्शनी और कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल हो चुका है. सितंबर में होने वाली 18वीं G-20 बैठक इसी कन्वेंशन सेंटर में होगी.
PM Modi on Indian Economy: पीएम ने कहा, 'ये मोदी की गारंटी है'
पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में कहा, 'हमारे पहली अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 10वें स्थान पर था. हमारी दूसरी अवधि में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5वें स्थान पर आया. मैं ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर कह रहा हूं कि हमारे तीसरे में भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था के तीसरे स्थान पर गर्व के साथ खड़ा होगा. तीसरे कार्यकाल में टॉप तीन इकोनॉमी में भारत पहुंचकर रहेगा और ये मोदी की गारंटी है. मैं देशवासियों को ये भी विश्वास दिलाऊंगा कि हमारे तीसरे कार्यकाल में देश की विकास यात्रा और भी तेजी से बढ़ेगी.'
#WATCH | In my third term, India will be among the top three economies in the world...Yeh Modi ki guarantee hai, says PM Modi. pic.twitter.com/drLFWZKgS6
— ANI (@ANI) July 26, 2023
PM Modi on Indian Economy: नकारात्मक सोच वालों ने की क्या-क्या कोशिश
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, 'इस निर्माण को रोकने के लिए नकारात्मक सोच वालों ने क्या-क्या कोशिशें नहीं की, अदालतों के चक्कर काटे थे. कुछ लोगों की फितरत होती है हर अच्छे काम को रोकने, टोकने की. जब कर्तव्य पथ पर बन रहा था तो न जाने क्या क्या कथाएं चल रही थीं. अखबार, ब्रेकिंग न्यूज में न जाने क्या-क्या चल रहा था। कर्तव्य पथ बनने के बाद वे लोग भी दबी ज़ुबान में कहने लगे कि अच्छा हुआ है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
बकौल प्रधानमंत्री मोदी, 'आज दुनिया यह स्वीकार कर रही है कि भारत 'लोकतंत्र की जननी' है. आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने पर 'अमृत महोत्सव' मना रहे हैं, यह 'भारत मंडपम' हम भारतीयों द्वारा अपने लोकतंत्र को दिया एक खूबसूरत उपहार है.कुछ हफ्तों बाद यहां G20 से जुड़े आयोजन होंगे. दुनिया के बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष यहां उपस्थित होंगे. भारत के बढ़ते कदम और भारत का बढ़ता कद इस 'भारत मंडपम' से पूरी दुनिया देखेगी.'
10:33 PM IST