मध्य प्रदेश के सागर में पीएम मोदी ने किया संत रविदास स्मारक स्थल का भूमि पूजन, आज MP को देंगे कई सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी का आज मध्य प्रदेश के सागर में मेगा शो है. आज पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को कई सौगात देने वाले हैं. इस कड़ी में पीएम ने सागर में संत शिरोमणि रविदास स्मारक स्थल पर भूमि पूजन किया.
मध्य प्रदेश के सागर में पीएम मोदी ने किया संत रविदास स्मारक स्थल का भूमि पूजन, आज MP को देंगे कई सौगात
मध्य प्रदेश के सागर में पीएम मोदी ने किया संत रविदास स्मारक स्थल का भूमि पूजन, आज MP को देंगे कई सौगात
पीएम नरेंद्र मोदी का आज मध्य प्रदेश के सागर में मेगा शो है. आज पीएम नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को कई सौगात देने वाले हैं. इस कड़ी में पीएम सागर के बड़तूमा पहुंचे और यहां संत शिरोमणि रविदास स्मारक स्थल पर भूमि पूजन किया. सागर जिले के बड़तूमा में करीब 100 करोड़ की लागत से इस मंदिर को तैयार किया जा रहा है. भव्य स्मारक में संत शिरोमणि गुरुदेव श्री रविदास जी के जीवन, दर्शन और शिक्षाओं को प्रदर्शित करने के लिए एक प्रभावशाली कला संग्रहालय और गैलरी होगी.
इसमें स्मारक पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भक्त निवास, भोजनालय आदि सुविधाएं भी होंगी. इसके अलावा पीएम ढाना ग्राम में विशाल जनसभा को संबोधित भी करेंगे. जनसभा के बाद शाम 4:15 बजे ढाना एयर स्ट्रिप से हेलिकॉप्टर के जरिए खजुराहो रवाना होंगे और फिर नई दिल्ली के रवाना हो जाएंगे.
#WATCH | PM Narendra Modi performs 'Bhoomi Poojan' at Sant Shiromani Gurudev Shri Ravidas Memorial Sthal in Sagar district, Madhya Pradesh pic.twitter.com/5MmIdK3WoP
— ANI (@ANI) August 12, 2023
मध्य प्रदेश को देंगे ये सौगात
मध्य प्रदेश के इस दौरे के दौरान पीएम करीब 4000 करोड़ रुपये से अधिक की रेल और सड़क क्षेत्र की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और उनकी आधारशिला रखेंगे. संत शिरोमणि गुरुदेव रविदास के स्मारक का शिलान्यास के अलावा वे 1580 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित होने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इन सड़क परियोजनाओं में मोरीकोरी-विदिशा-हिनोतिया को जोड़ने वाली एक चार-लेन सड़क परियोजना और एक सड़क परियोजना शामिल है, जो हिनोतिया को मेहलुवा से जोड़ेने का कार्य करेगी. इससे इस क्षेत्र में ट्रांसपोर्टेशन के साथ-साथ व्यापार और रोजगार में भी वृद्धि होगी.
इसके अलावा पीएम मोदी कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 2,475 करोड़ रुपये से अधिक की अनुमानित लागत से निर्मित यह परियोजना, राजस्थान के कोटा और बारां जिले तथा मध्य प्रदेश के गुना, अशोकनगर और सागर जिलों से होकर गुजरती है. अतिरिक्त रेल लाइन बेहतर परिवहन के लिए क्षमता में वृद्धि करेगी और इस मार्ग पर ट्रेन की गति में सुधार करने में भी मदद करेगी.
03:59 PM IST