Women Reservation Bill: महिला आरक्षण बिल को मिली कैबिनेट की मंजूरी, आज संसद में पेश होगा बिल:सूत्र
Women Reservation Bill: पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र के पहले दिन कैबिनेट मीटिंग बुलाई थी. सूत्रों के मुताबिक महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है.
Women Reservation Bill: पीएम नरेंद्र मोदी ने संसद के विशेष सत्र के पहले दिन के बीच कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. लगभग डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक के बाद सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुई थी. जी बिजनेस चैनल को सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट की इस मीटिंग में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गई है. ये बिल मंगलवार को दोपहर 2.15 बजे सदन में पेश किया जाएगा. ये बिल पिछले 27 साल से लंबित है. केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने ट्वीट कर इसकी पुष्टि कर दी है.
Women Reservation Bill: 33 फीसदी आरक्षण का प्रावधान, इसी सत्र में हो सकता है पास
सूत्रों के मुताबिक सरकार नई संसद में महिला आरक्षण बिल को पेश करेगी. वहीं, इसी सत्र में बिल को पास कराने की कोशिश करेगी. ये बिल साल 1996 में पहली बार लाया गया था. महिला आरक्षण बिल में संसद में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी या एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव था. हालांकि, मौजूदा बिल में क्या प्रावधान है, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Women Reservation Bill: प्रहलाद सिंह पटेल ने किया ये ट्वीट
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट कर लिखा, 'महिला आरक्षण की मांग पूरा करने का नैतिक साहस मोदी सरकार में ही था. जो कैबिनेट की मंज़ूरी से साबित हो गया. अभिनंदन नरेंद्र मोदी जी और मोदी सरकार का अभिनंदन.' सोमवार दोपहर से कई हिस्सों में बैठकों का सिलसिला जारी है. कैबिनेट बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. उसके बाद अब पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी ने पीएम मोदी के साथ बैठक की थी. जेपी नड्डा के साथ बैठक में कई मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी सांसद शामिल हुए.
महिला आरक्षण की माँग पूरा करने का नैतिक साहस मोदी सरकार में ही था ।जो कैबिनेट की मंज़ूरी से साबित हो गया ।अभिनंदन @narendramodi जी और मोदी सरकार का अभिनंदन @PMOIndia @BJP4India @BJP4MP
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) September 18, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Women Reservation Bill: महेश जेठमलानी ने किया ट्वीट, 'मोदी है तो मुमकिन है'
राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता महेश जेठमलानी ने ट्वीट कर लिखा, 'पीएम मोदी की कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी देकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. ये बिल महिलाओं को संसद और राज्य विधानसभाओं में एक तिहाई प्रतिनिधित्व देगा. बिल सबसे पहले 1996 में पेश किया गया था. इसके बाद से ही ये धूल खा रहा है. 1996 के बाद से सभी सरकारें इस बिल को कानूनी जामा पहनाने में नाकामयाब रही है. साल 2022 में लालकिले की प्राचीर से पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण की बात की थी तभी से इस बिल पर चर्चा हो रही थी. पीएम मोदी ने इसके बाद कई मौकों पर नारी शक्ति की बात कही है. सबसे ताजा उदाहरण बेंगलुरु में चंद्रयान 3 के सफल लॉन्च के बाद पीएम मोदी के संबोधन में मिलता है, जहां उन्होंने कहा था कि 'नारी शक्ति जीवन का शिखर और परिवर्तन का उत्प्रेरक है.' सभी पार्टियों ने लैंगिक न्याय का दिखावा किया है लेकिन, सच में 'मोदी हैं तो मुमकिन है.'
#PMModi’s Cabinet has struck a massive blow in favour of women’s empowerment by approving the #WomensReservationBill providing for 1/3 representation for women in Parliament and the Legislative Assemblies. The Bill first tabled in Parliament in 1996 has gathered dust ever since.…
— Mahesh Jethmalani (@JethmalaniM) September 18, 2023
Women Reservation Bill: पूर्व वित्त मंत्री पी.चिंदबरम ने किया ट्वीट
कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा, 'यदि सरकार कल महिला आरक्षण विधेयक लाती है तो ये कांग्रेस और यूपीए सरकार के घटक दलों की जीत होगी. याद है, यूपीए सरकार के दौरान ही ये बिल राज्यसभा से नौ मार्च 2010 को पास हुआ था. उम्मीद है कि ये बिल इस सत्र में पेश किया जाएगा और इसी सत्र में पास किया जाएगा.'
If the government introduces the Women's Reservation Bill tomorrow, it will be a victory for the Congress and its allies in the UPA government
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 18, 2023
Remember, it was during the UPA government that the Bill was passed in the Rajya Sabha on 9-3-2010
In its 10th year, the BJP is…
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन के कार्यक्रम की बात करें तो सुबह 9:30 बजे सभी सांसदों की ग्रुप फोटो होगी. सुबह 11 बजे सेंट्रल हॉल में कार्यक्रम होगा. उसके बाद नयी संसद में जाएंगे सांसद.
07:20 AM IST