पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगे ये कार्यक्रम, आज होगा 'आयुष्मान भव' कैंपेन का उद्घाटन
आज 13 सितंबर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आयुष्मान भव कैंपेन का उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन करेंगी. इस अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की कैंपेन तेज की जाएगी.
ANI Image
ANI Image
पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (PM Narendra Modi Birthday) हर साल 17 सितंबर को मनाया जाता है. इस साल पीएम के बर्थडे को खास बनाने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस साल पीएम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वास्थ्य मंत्रालय 17 सितंबर से 2 October तक सेवा पखवाड़ा मनाएगा. इस बीच कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
इस कड़ी में आज 13 सितंबर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आयुष्मान भव कैंपेन (Ayushman Bhav Campaign) का उद्घाटन करेंगी. राष्ट्रपति कार्यक्रम का शुभारंभ ऑनलाइन करेंगी. इस अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की कैंपेन तेज की जाएगी. इस अभियान का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है. वहीं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू होगा. इसमें स्वास्थ्य मेले लगेंगे, आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, आयुष्मान सभा का आयोजन होगा और आयुष्मान विलेज भी घोषित किए जाएंगे.
किस कार्यक्रम में क्या होगा?
13 सितंबर को राष्ट्रपति के आयुष्मान भव कैंपेन का उद्घाटन करने के बाद कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसमें आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मान सभा और आयुष्मान मेले का कार्यक्रम शामिल है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयुष्मान आपके द्वार- 17 सितंबर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम के तहत उन लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे जो इसके पात्र होते हुए भी अब तक स्कीम का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. अब तक 24 करोड़ कार्ड बने हैं लेकिन कुल लाभार्थी हैं 60 करोड़ हैं. इसलिए ये कैंपेन चलाया जा रहा है.
आयुष्मान मेला- भारत के 1 लाख से ज़्यादा वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगेगा. यहां मरीज की स्क्रीनिंग होगी और बीपी, शुगर की जांच भी होगी. ज्यादा बीमारी हुई तो नजदीकी मेडिकल कॉलेज में इलाज कराया जाएगा.
आयुष्मान सभा- दो अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों और वार्डों में आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें आयुष्मान कार्ड, आभा हेल्थ कार्ड, सिकल सेल एनीमिया आदि को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.
आयुष्मान गांव- जिस गांव में 100% लाभार्थी रजिस्टर हो चुके होंगे, आभा एकाउंट यानी डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड बन चुका हो, सभी टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग हो चुकी हो और सिकल सेल एनीमिया की जांच हो चुकी हो, उस गांव को आयुष्मान विलेज घोषित किया जाएगा.
ये अभियान भी चलेंगे
- इन दिनों में ऑर्गन डोनेशन का अभियान भी चलाया जाएगा.
- ब्लड डोनेशन कैंप चलाए जाएंगे.
- टीबी मरीजों को गोद लिया जाएगा. जिससे उनकी दवा और भोजन की मदद की जा सके.
- सफाई अभियान सभी स्वास्थ्य संस्थानों में चलाया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:51 AM IST