पीएम मोदी 17 अक्टूबर को करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त भी होगी जारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के पूसा मेला ग्राउंड में दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे. यह जानकारी केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी.
पीएम मोदी 17 अक्टूबर को करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त भी होगी जारी
पीएम मोदी 17 अक्टूबर को करेंगे किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन, किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त भी होगी जारी
Kisan sammelan 2022: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 अक्टूबर को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के पूसा मेला ग्राउंड में दो दिवसीय पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों (पीएम-केएसके) का उद्घाटन करेंगे और भारत यूरिया बैग- किसानों के लिए एक राष्ट्र-एक उर्वरक नामक महत्वपूर्ण योजना लॉन्च करेंगे. इस मौके पर किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त भी जारी होगी.
13,500 किसान प्रोग्राम में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इस प्रोग्राम में देश भर के 13,500 से अधिक किसान और 1500 एग्री स्टार्टअप हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में 1 करोड़ से अधिक किसान वर्चुअल रूप से भाग लेंगे जिसमें 700 कृषि विज्ञान केंद्र, 75 आईसीएआर संस्थान, 75 राज्य कृषि विश्वविद्यालय, 600 पीएम किसान केंद्र, 50,000 प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां और 2 लाख सामुदायिक सेवा केंद्र (सीएससी) जैसे विभिन्न संस्थान शामिल हैं.
मौके पर कई मंत्री रहेंगे मौजूद
इस मौके पर नरेंद्र सिंह तोमर, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और डॉ मनसुख मंडाविया, माननीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री, भारत सरकार इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. कैलाश चौधरी, माननीय राज्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, शोभा कारंदलजे, माननीय राज्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और भगवंत खुबा, माननीय राज्य मंत्री, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहेंगे. यह कार्यक्रम कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय और रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है.
16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त होगी जारी
पीएम किसान सम्मान सम्मेलन, 2022 के पहले दिन पीएम मोदी प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की पीएम-किसान नामक फ्लैगशिप योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये राशि की 12 वीं किस्त जारी करेंगे.
एक राष्ट्र एक उर्वरक योजना का शुभारंभ
इस मौके पर प्रधानमंत्री उर्वरक क्षेत्र में एक राष्ट्र एक उर्वरक (ओएनओएफ) नामक सबसे बड़ी पहल का भी शुभारंभ करेंगे. भारत सरकार उर्वरक कंपनियों के लिए ब्रांड नाम "भारत" के तहत उनकी वस्तुओं की मार्केटिंग करना अनिवार्य कर रही है ताकि देश भर में उर्वरक ब्रांडों का मानकीकरण किया जा सके, भले ही कोई भी कंपनी इसे बनाती हो. यह "भारत यूरिया, भारत डीएपी, भारत एमओपी, और भारत एनपीके हो सकता है. पीएम एग्री-स्टार्टअप कॉन्क्लेव और किसान सम्मेलन, 2022 के भाग के रूप में माननीय प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के दौरान. भारत यूरिया बैग लॉन्च करेंगे.
साप्ताहिक उर्वरक अंतर्राष्ट्रीय ई-पत्रिका का शुभारंभ
इंडियन एज एक अंतरराष्ट्रीय उर्वरक ई-पत्रिका है. यह किसानों की सफलता की कहानियों सहित हाल ही में हुई प्रगति, मूल्य रुझान विश्लेषण, उपलब्धता और खपत सहित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उर्वरक परिदृश्य पर जानकारी प्रदान करेगी. माननीय प्रधानमंत्री इस आयोजन में इंडियन एज का शुभारंभ करेंगे.
11:18 AM IST