4 जनवरी को पीएम मोदी का मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा, 4800 करोड़ की 22 परियोजनाओं की देंगे सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मणिपुर और त्रिपुरा के दौरे पर जाएंगे. वो इम्फाल में चार हजार आठ सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
मणिपुर में प्रधानमंत्री 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. (फाइल फोटो: ANI)
मणिपुर में प्रधानमंत्री 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. (फाइल फोटो: ANI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 जनवरी को मणिपुर और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. मणिपुर में वो 4800 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली 22 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वो कनेक्टिविटी में सुधार के लिए 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाले नेशनल हाईवे की भी आधारशिला रखेंगे.
मणिपुर में प्रधानमंत्री करीब एक हजार 850 करोड रुपये लागत की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. वहीं वो लगभग दो हजार 950 करोड रुपये की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
कैंसर अस्पताल की आधारशिला
पीएम मोदी अत्याधुनिक कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेंगे और नवनिर्मित 200 बिस्तरों वाले कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मणिपुर की सबसे बड़ी पीपीपी पहल, 'सेंटर फॉर इन्वेंशन, इनोवेशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग’ की आधारशिला भी रखेंगे. वहीं पीएम मोदी त्रिपुरा में महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का भी उद्घाटन करेंगे.
13 परियोजनाओं का उद्घाटन
मणिपुर में प्रधानमंत्री लगभग 1850 करोड़ रुपये लागत वाली 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी लगभग 2950 करोड़ रुपये लागत वाली 9 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. ये परियोजनाएं सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास आदि क्षेत्रों से संबंधित हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्टील ब्रिज का देंगे तोहफा
प्रधानमंत्री 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखेंगे. कुल 110 किलोमीटर से अधिक लंबाई वाले इन राजमार्गों का निर्माण, इस क्षेत्र में सड़क संपर्क में सुधार की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.
इंफाल से सिलचर के लिए साल भर की निर्बाध कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बराक नदी पर एनएच-37 पर 75 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से निर्मित स्टील ब्रिज का निर्माण होने से ट्रैफिक कम होगी. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री इस स्टील ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.
त्रिपुरा को भी मिलेगी सौगात
पीएम मोदी महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे का नया एकीकृत टर्मिनल बना है. 30,000 वर्गमीटर में फैला एक अत्याधुनिक बिल्डिंग है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
10:07 PM IST