PM Modi Speech: हंगामे के बीच पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा
PM Modi Speech in Rajya Sabha: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विपक्ष के हमले के बीच कहा कि जितना कीचड़ उछालोगे, उतना ही कमल खिलेगा.
PM Modi Speech in Rajya Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने विपक्षी दलों के हंगामे के बीच गुरुवार को कहा कि उनके ऊपर जितना कीचड़ उछाला जाएगा, कमल उतना ही खिलेगा. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने यह बात कही. 'कमल' केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का चुनाव चिह्न है. प्रधानमंत्री ने जैसे ही जवाब देना आरंभ किया वैसे ही कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्य आसन के निकट आ गए और नारेबाजी करने लगे.
सदस्यों की नारेबाजी के बीच मोदी ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महत्वपूर्ण सदन में कुछ लोगों का व्यवहार, कुछ लोगों की वाणी ना सिर्फ सदन को बल्कि देश को निराश करने वाली रही है."
#WATCH | Nation is watching how an individual is strongly facing many. They (Opposition parties) don't have enough slogans and have to change their slogans. I am living for the country...: PM Modi in Rajya Sabha pic.twitter.com/bfzzQyhSNm
— ANI (@ANI) February 9, 2023
कीचड़ में कमल खिलेगा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उन्होंने कहा, "इस प्रकार की प्रवृत्ति के सदस्यों को मैं यही कहूंगा... 'कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल . जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल.'... अच्छा ही है. जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा."
मोदी ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि इसलिए कमल खिलाने में उनका भी प्रत्यक्ष व परोक्ष योगदान है. उन्होंने कहा, "इसके लिए मैं उनका भी आभार व्यक्त करता हूं."
साठ साल में कांग्रेन ने क्या किया?
प्रधानमंत्री ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा कि कांग्रेस ने साठ सालों में देश में मजबूत बुनियाद रखी और मोदी उसका श्रेय ले रहे हैं. मोदी ने कहा कि जब 2014 में वह देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्हें नजर आया कि 60 साल में 'कांग्रेस के परिवार' ने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए हैं.
देश की राह में गढ्ढे
उन्होंने कहा, "हो सकता है कि उनका इरादा नेक होगा, लेकिन उन्होंने गड्ढे ही गड्ढे कर दिए हैं. जब वह गड्ढे खोद रहे थे... छह-छह दशक बर्बाद कर दिए थे उस समय दुनिया के छोटे-छोटे देश भी सफलता के शिखरों को छू रहे थे... आगे बढ़ रहे थे."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:08 PM IST