सरकार TAX सिस्टम को और आसान बनाएगी, PM Modi ने दिया भरोसा
PM Modi : मोदी ने कहा, "व्यापार करने में आसानी बढ़ रही है, और जीवन भी आसान हो रहा है. एफडीआई बढ़ रही है. हमारा वन क्षेत्र बढ़ रहा है. पेटेंट और ट्रेडमार्क की संख्या बढ़ रही है. उत्पादकता और क्षमता बढ़ रही है.
टैक्स सिस्टम पर उन्होंने कहा कि देश में टैक्स और टैक्स दरों की संख्या में कमी हो रही है. (पीआईबी)
टैक्स सिस्टम पर उन्होंने कहा कि देश में टैक्स और टैक्स दरों की संख्या में कमी हो रही है. (पीआईबी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को कहा कि सरकार के पूर्व में कॉरपोरेट टैक्स (Corporate tax) दरों में कटौती के फैसले के बाद एनडीएस सरकार देश की टैक्स सिस्टम (Tax System) में आगे और सुधार के लिए प्रतिबद्ध है. बैंकॉक में रविवार को आदित्य बिड़ला समूह के स्वर्ण जयंती समारोह में मोदी ने कहा, "हम इसमें आगे और सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं." प्रधानमंत्री 35वें आसियान समिट (Asean summit) में हिस्सा लेने के लिए बैंकॉक के दौरे पर हैं.
मोदी ने कहा, "हम लोग अब फेसलेस टैक्स असेसमेंट शुरू कर रहे हैं, जिससे परेशानी की कोई गुंजाइश नहीं रहे." पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा, "हमारे वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) ने देश के आर्थिक एकीकरण के सपने को पूरा किया है. हम इसे और लोगों के अनुकूल बनाने की दिशा में काम करना चाहते हैं. मैंने अभी जो कुछ भी कहा उसका मतलब है कि भारत दुनिया के सबसे आकर्षक अर्थव्यवस्थाओं में से एक है."
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
TRENDING NOW
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मोदी ने कहा, "व्यापार करने में आसानी बढ़ रही है, और जीवन भी आसान हो रहा है. एफडीआई बढ़ रही है. हमारा वन क्षेत्र बढ़ रहा है. पेटेंट और ट्रेडमार्क की संख्या बढ़ रही है. उत्पादकता और क्षमता बढ़ रही है. बुनियादी ढांचे के निर्माण की गति तेज हो रही है." टैक्स सिस्टम पर उन्होंने कहा कि देश में टैक्स और टैक्स दरों की संख्या में कमी हो रही है.
07:39 PM IST