'संकल्प सप्ताह' का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, मेघालय के कलाकारों ने गीत गाकर किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशेष कार्यक्रम का 'संकल्प सप्ताह' का शुभारंभ किया. इस बीच पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से रूबरू भी हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में देश के आकांक्षी ब्लॉकों के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशेष कार्यक्रम का 'संकल्प सप्ताह' का शुभारंभ किया. इस बीच पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों से रूबरू भी हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से बातचीत की. बात करते हुए मेघालय के कलाकारों ने पीएम मोदी के स्वागत में एक गीत भी गाया.
#WATCH | Artists from Meghalaya sing a song to welcome PM Modi at the 'Sankalp Saptaah' programme in Delhi. pic.twitter.com/NQGtv1NoFY
— ANI (@ANI) September 30, 2023
जी20 जितना महत्वपूर्ण है ये कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि भारत मंडपम, जहां पूरे विश्व के नता वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए इकट्ठे हुए थे, आज ये उन लोगों की मेजबानी कर रहा है, जो वास्तव में जमीनी स्तर पर बदलाव लेकर आते हैं. इसलिए मेरे लिए ये कार्यक्रम भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना G20 शिखर सम्मेलन था.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Bharat Mandapam, in Delhi.
— ANI (@ANI) September 30, 2023
He will launch a unique week-long programme for Aspirational Blocks in the country called 'Sankalp Saptaah' here, today. pic.twitter.com/SEgvEXdwyP
भारत के भविष्य के लिए भी अहम
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम (संकल्प सप्ताह) टीम इंडिया की सफलता का प्रतीक है. यह हर किसी के प्रयास की भावना का प्रतीक है. यह कार्यक्रम भारत के भविष्य के लिए भी महत्वपूर्ण है. आकांक्षी जिला कार्यक्रम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति के साथ काम किया है. अगर हम सर्वांगीण विकास और सर्वहितकारी विकास नहीं करेंगे तो आंकड़े भले ही संतुष्टि दे दें, लेकिन बुनियादी बदलाव संभव नहीं है. इसलिए, यह आवश्यक है कि हम जमीनी स्तर पर बदलाव करके आगे बढ़ें.
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 25 करोड़ से ज्यादा की जिंदगी बदली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आकांक्षी जिला कार्यक्रम ने 112 जिलों में 25 करोड़ से अधिक लोगों की जिंदगी बदल दी है. कार्यक्रम की सफलता अब आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का आधार बनेगी. समान आवास मॉडल का पालन करने वाले पिछले प्रशासनों के विपरीत, हमारी सरकार ने स्थानीय रूप से प्राप्त सामग्रियों के उपयोग को प्राथमिकता दी है और निर्माण में मालिक-संचालित दृष्टिकोण लागू किया है. ब्लॉक पंचायतें आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम में एक बड़ी भूमिका निभाती हैं.
बता दें कि संकल्प सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में देश भर के पंचायत तथा ब्लॉक स्तर के करीब 3000 प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. इसके अलावा ब्लॉक और पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं, किसानों और अन्य वर्गों सहित लगभग 2 लाख लोग कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए हैं. संकल्प सप्ताह 3 से 9 अक्टूबर तक देश के 329 जिलों के 500 आकांक्षी ब्लॉकों में मनाया जाएगा.
हर दिन ये अलग-अलग विषयों पर आधारित होगा, जिस पर सभी आकांक्षी ब्लॉक काम करेंगे. पहले छह दिनों की थीम में सम्पूर्ण स्वास्थ्य, सुपोषित परिवार, स्वच्छता, कृषि, शिक्षा और समृद्धि दिवस शामिल हैं. सप्ताह के अंतिम दिन 9 अक्टूबर को पूरे सप्ताह के कार्यों को संकल्प सप्ताह समावेश समारोह के रूप में मनाया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:07 PM IST