France की यात्रा के बाद UAE पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, अबू धाबी एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फ्रांस (France) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं. यहां वो एक दिवसीय यात्रा पर हैं. इस बीच वो राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करके कई अहम मुद्दों पर बात करेंगे.
ANI Image
ANI Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को फ्रांस (France) की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच गए हैं. कुछ समय पहले ही वो अमीरात के अबू धाबी पहुंचे. यहां हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के UAE की आधिकारिक यात्रा से पहले दुबई के बुर्ज खलीफा ने कल भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंग प्रदर्शित किए थे. दुबई पहुंचने पर अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे.
PM Modi arrives in Abu Dhabi on official visit
— ANI Digital (@ani_digital) July 15, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/Q7sk4y2eYt#PMModi #AbuDhabi pic.twitter.com/DHzvRobgjW
दोनों देशों के बीच हो सकते हैं अहम समझौते
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी UAE में एक दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. अपने आधिकारिक दौरे पर पीएम मोदी यहां यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे यूएई के राष्ट्रपति के साथ प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर बैठक करेंगे. इस दौरान मोदी शीर्ष नेतृत्व के साथ खासतौर पर ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा और रक्षा क्षेत्रों पर बातचीत कर सकते हैं. इस बीच दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते भी होंगे. साथ ही पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा.
#WATCH | PM Narendra Modi in UAE on an official bilateral visit, meets Crown Prince of Abu Dhabi Sheikh Khaled bin Mohammed bin Zayed Al Nahyan pic.twitter.com/DxZNkFaMKP
— ANI (@ANI) July 15, 2023
फ्रांस यात्रा के दौरान फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित हुए पीएम
बता दें कि इससे पहले फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान, ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. केवल इतना ही नहीं पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हिन्दी में ट्वीट कर दोनों देशों के बीच दोस्ती का इजहार भी किया.
सम्मानित होने के बाद पीएम ने ये कहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस सम्मान के बाद भारतीय पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि वे बड़ी विनम्रता के साथ इस सम्मान को स्वीकार करते हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति, फ्रांस की सरकार और फ्रांस के लोगों को इसके लिए धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि यह भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह भारत के प्रति उनके गहरे स्नेह और हमारे देश के साथ मित्रता को आगे बढ़ाने के संकल्प को दर्शाता है.
फ्रांस के राष्ट्रपति ने भी दोस्ती का किया इजहार
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार सुबह हिन्दी में ट्वीट कर भारत और फ्रांस की मजबूत दोस्ती का इजहार किया है और लिखा कि भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास व दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं.
इस ट्वीट के साथ राष्ट्रपति मैक्रों ने प्रधानमंत्री मोदी से गले मिलते एक तस्वीर भी शेयर की है. इससे पहले फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री के लिए रात्रिभोज की मेजबानी की. प्रधानमंत्री मोदी पेरिस के एलिसी पैलेस पहुंचे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस की प्रथम महिला ब्रिगिट मैक्रों ने उनका स्वागत किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:03 PM IST