PM Kisan 13th Installment: 8 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिली खुशखबरी! खाते में आया 13वीं किस्त का पैसा
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक का दौरा करने के दौरान किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में 13वीं किस्त का पैसा डाल दिया है.
PM Kisan 13th Installment: देश के करोड़ों किसानों को आज बड़ी खुशखबरी मिल गई है. पीएम मोदी ने पीएम किसान (PM-KISAN) निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जारी कर दी है. बता दें कि पीएम मोदी आज कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर थे और आज उन्होंने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त (13th Installments) जारी कर दी है. बता दें कि किसान लंबे समय से 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे.हालांकि किसानों ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की वेबसाइट के तहत e-KYC कराई हुई है, सिर्फ उन्हीं किसानों को 13वीं किस्त का पैसा मिलेगा.
16800 करोड़ रुपए ट्रांसफर
पीएम मोदी 27 फरवरी पीएम किसान (PM Kisan) के तहत 13वीं किस्त जारी कर दी है. इस दौरान देश के 8 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 16,000 करोड़ रुपए से ज्यादा की सम्मान निधि ट्रांसफर की गई है.पीएम किसान निधि के तहत किसानों को 2000 रुपए की किस्त मिली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
योजना के तहत 11वीं और 12वीं किस्त पिछले साल मई और अक्टूबर में दी गई थी। 13वीं किस्त जारी करने के साथ सरकार ने भारत के किसानों का समर्थन करने और उनकी आजीविका के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करने की अपनी प्रतिबद्धता को जारी रखा है.
कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेलगावी में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त जारी की। pic.twitter.com/xtBwZigHKM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 27, 2023
ऐसे करें मंत्रालय से संपर्क
- पीएम किसान टोल फ्री नंबर- 18001155266
- पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261
- पीएम किसान लैंडलाइन नंबर- 011-23381092, 23382401
- पीएम किसान की नई हेल्पलाइन- 011-24300606
- पीएम किसान एक और हेल्पलाइन- 0120-6025109
- ई-मेल आईडी- pmkisan-ict@gov.in
ये भी पढ़ें: PM Kisan: कन्फर्म हुई डेट, PM मोदी खुद जारी करेंगे 13वीं किस्त का पैसा, इस खास मौके पर मिलेगा किसानों का तोहफा
किस्त का फायदा उठाने के लिए e-KYC जरूरी
बता दें कि पीएम किसान सम्मान योजना के तहत स्कीम का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है. बिना ई-केवाईसी के किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पैसे नहीं आएंगे. पीएम किसान सम्मान के अलावा पीएम मोदी इस कार्यक्रम वन नेशन वन फर्टिलाइजर योजना को भी लॉन्च करेंगे.
05:22 PM IST