VIJAY माल्या अब हो सकेगा भारत डिपोर्ट, ब्रिटिश कोर्ट ने ठुकराई रिट, जानिए अब क्या होगा
Written By: अंकिता वर्मा
Mon, Apr 08, 2019 05:09 PM IST
ब्रिटिश कोर्ट ने सोमवार को किंगफिशर (Kingfisher) एयरलाइंस के प्रवर्तक भगोड़े विजय माल्या को प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति नहीं दी. कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी. अब ब्रिटिश सरकार को उसकेे प्रत्यर्पण का निर्णय करना है. माल्या के खिलाफ भारतीय जांच एजेंसियों-CBI, ED की जांच के आधार पर मुकदमा चलाया जा सके, इसलिए उसे भारत लाना जरूरी है. (फोटो : Twitter)
1/5
अब क्या होगा
2/5
ब्रिटिश गृह विभाग जाएगा आदेश
TRENDING NOW
3/5
2019 में जारी हुआ प्रत्यर्पण वारंट
4/5
भारतीय जेलों को बताया था गंदा
5/5