UIDAI Aadhaar Alert: आधार कार्ड आज हमारे लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. सभी प्रमुख सरकारी दफ्तरों, बैंक और अन्य स्थानों पर आपके पहचान के रूप में आज आधार कार्ड ही मांगा जाता है. ऐसे में अगर कोई आपको आधार का गलत इस्तेमाल करे तो आप काफी मुश्किल में पड़ जाएंगे. इसलिए आधार कार्ड इस्तेमाल करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.
1/4
नहीं बताएं OTP
Aadhaar Card होल्डर्स इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी अपने आधार की जानकारी किसी के साथ साझा न करें. इसके अलावा किसी के साथ भी अपने Aadhaar से जुड़ा OTP शेयर न करें. ध्यान रखें कि UIDAI कभी भी आपसे आपके OTP की मांग नहीं करता है. इसलिए कभी भी फोन, SMS या मेल पर अपना OTP साझा न करें.
2/4
पब्लिक कम्प्यूटर पर न करें आधार इस्तेमाल
यूजर्स कभी भी Aadhaar Card को डाउनलोड करने के लिए पब्लिक कम्प्यूटर, जैसे कि साइबर कैफे आदि का इस्तेमाल न करें. UIDAI ने कहा है कि यदि आपको इमरजेंसी में किसी पब्लिक कम्प्यूटर का इस्तेमाल करना भी पड़ता है, तो ध्यान से सभी कॉपी को डिलीट कर दें.
UIDAI ने कहा कि जरूरी नहीं है कि आपको मिला हर 12 अंकों की संख्या आधार नंबर ही हो. कई सारे फ्रॉड से बचने के लिए आपको अपने आधार को वेरिफाई करना आवश्यक है. UIDAI ने बताया कि आपका आधार असली है या नकली इसे आप बस कुछ मिनटों में पता कर सकते हैं.
4/4
आधार को कैसे करें वेरीफाई
UIDAI का जानकारी के मुताबिक आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से वेरीफाई कर सकते हैं. Aadhaar Card को ऑफलाइन वेरीफाई करने के लिए आपको इसके PVC कार्ड पर QR कोड को स्कैन करना होता है. वहीं इसे ऑनलाइन वेरीफाई करने के लिए आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके 12 डिजिट नंबर को भरना होता है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.