नए साल में बैंक लॉकर नियम समेत होंगे ये 6 बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
Written By: संजीत कुमार
Fri, Dec 16, 2022 02:14 PM IST
Rules Changes from 1 January 2023: नए साल 2023 की शुरुआत में अभी कुछ ही दिन बचे हैं. नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 से बैंक लॉकर नियम (Bank Locker Rules) में बदलाव हो जा रहा है. वहीं नए साल से गाड़ी खदीना भी महंगा हो जाएगा, क्योंकि ऑटो कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में इजाफा करेंगी. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड के नियमों समेत कुछ और बदलाव होने जा रहे हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर होगा. आइए जानते हैं कि अगले महीने की पहली तारीख से लागू हो रहे इन बदलावों के बारे में.
1/6
गाड़ी खरीदना होगा महंगा
नए साल में गाड़ी खरीदना वालों को बड़ा झटका लगेगा. मारुति सुजुकी, ह्युंई मोटर, टाटा मोटर्स, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी, रेनॉल्ट, किआ इंडिया और एमजी मोटर ने 1 जनवरी 2023 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. होंडा कार्स ने कार के दाम में 30,000 रुपये का इजाफा करेगा. वहीं टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कॉर्मशियल गाड़ियों की कीमत 2 जनवरी 2023 से बढ़ाने की घोषणा की है.
2/6
बदल जाएंगे बैंक लॉकर के नियम
TRENDING NOW
3/6
GST के नियमों में होगा बदलाव
4/6
IMEI का रजिस्ट्रेशन होगा जरूरी
मोबाइल फोन के IMEI नंबर से छेड़छाड़ करने वालों को लेकर सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. हर मोबाइल फोन निर्माता, इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट करने वाले फर्म के लिए हर फोन के IMEI नंबर का रजिस्ट्रेशन जरूरी होगा. ये नियम 1 जनवरी, 2023 से लागू होगा. इसके साथ ही जो फोन विदेशी यात्रियों के साथ आए हैं, उनका भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और उन्हें सेल्फ सर्टिफिकेशन भी अनिवार्य होगा. इससे फोन चोरी होने की दशा में इसकी ट्रैकिंग आसान होगी और इसके स्मगलिंग पर रोक लगाने में भी मदद मिलेगी.
5/6
क्रेडिट कार्ड के बदलेंगे नियम
नए साल के पहले दिन क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के नियमों में बड़ा बदलाव होगा. HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड के रिवार्ड्स प्वाइंट्स और फीस स्ट्रक्चर में बदलाव करेगा. बैंक थर्ड पार्टी मर्चेंट के जरिए लगने वाले रेंट के भुगतान पर लगने वाले फीस में बदलाव. बैंक ने नए साल से इस तरह से पेमेंट के लिए ट्रांजैक्शन के कुल अमाउंट पर 1 फीसदी चार्ज लगेगा. अलग-अलग कार्ड के लिए रिवॉर्ड सिस्टम अलग-अलग होंगे. वहीं SBI ने कार्डहोल्डरों के लिए क्रेडिट कार्ड नियमों में बादलाव किए हैं. 1 जनवरी 2023 से SBI कार्ड्स अपने सिंपलीक्लिक (SimplyCLICK) कार्डहोल्डरों के लिए कुछ नियम बदले हैं.
6/6