Kedarnath Yatra 2021 news : केदारनाथ धाम जाना हो तो नोट कर लीजिए ये डेट, कपाट खोलने का हुआ ऐलान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Mar 11, 2021 03:58 PM IST
Kedarnath Yatra 2021 news: भगवान शंकर (Bhagwan Shankar) के दर्शनों के लिए केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट 17 मई को भक्तों के लिए खोले दिए जाएंगे. पंचकेदार गद्दी (Panchkadar Gaddi) स्थल ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) ऊखीमठ में केदारनाथ रावल (Kedarnath Rawal) ने घोषणा की है. सालों से चली आ रही परपंरा के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन हर साल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ (Omkareshwar temple Ukhimath) में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का दिन निकाला जाता है.
1/5
सर्दियों में बंद हो जाते हैं कपाट
केदारनाथ समेत चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में भक्तों के लिए खोल दिए जाते हैं. केदारनाथ धाम के कपाट खोलने के लिए भगवान 13 मई को भैरवनाछ की धूमधाम से पूजा-अर्चना की जाएगी. बाबा केदार की चल विग्रह डोली पहले ऊखीमठ से चलकर 14 मई को फाटा पहुंचेगी यहां विश्राम के बाद 15 मई को को गौरीकुंड और 16 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी. 17 मई को सुबह पांच बजे भगवान केदारनाथ मंदिर के कपाट खोल दिए जाएंगे.
2/5
इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट
बदरीनाथ सहित चारधामों के कपाट हर साल अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों में बंद हो जाते हैं जो अगले साल फिर अप्रैल-मई में खुलते हैं. उत्तराखंड के गढवाल में मौजूद बद्रीनाथ धाम के कपाट भक्तों के लिए 18 मई से खुल जाएगे .बदरीनाथ मंदिर को खोले जाने का मुहूर्त मंगलवार को बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित टिहरी राजवंश के दरबार में आयोजित समारोह में निकाला गया. चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट पिछले साल शीतकाल के लिए 19 नवंबर को बंद हुए थे.
TRENDING NOW
3/5
अक्षय तृतीया को खुलेंगे गंगोत्री-यमुनोत्री धाम
4/5
19 नवंबर को शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए गए थे
5/5