इंडियन नेवी की शान रह चुके INS VIRAAT को ‘भावपूर्ण‘ विदाई, तोड़ने का काम शुरू
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Sep 28, 2020 09:03 PM IST
गुजरात के अलंग में सोमवार यानी 28 सितंबर का दिन बेहद इमोशनल और यादगार रहा. दुनिया में सबसे लंबे समय तक अपनी सेवा देने वाले युद्धपोत आईएनएस विराट (INS Viraat) को तोड़ने का काम यहां शुरू हो गया. इंडियन नेवी ने तीन साल पहले इस युद्धपोत को रिटायर कर दिया था. पीटीआई की खबर के मुताबिक, सेंटॉर-कैटेगरी के इस विमानवाहक पोत ने करीब 30 साल तक इंडियन नेवी में अपनी सेवाएं दीं.
1/5
पृथ्वी के 27 चक्कर लगाने के बराबर तय की दूरी
आईएनएस विराट के नाम सबसे ज्यादा सर्विस देने वाले युद्धपोत का गिनीज बुक में रिकॉर्ड है. आईएनएस विराट को गुजरात के अलंग में तोड़ा जाएगा, जो दुनिया के सबसे बड़े जहाज निपटान कारखानों में से एक है. पोत परिवहन मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि इस ऐतिहासिक युद्धपोत ने 11 लाख किलोमीटर का सफर तय किया है. यह पृथ्वी के 27 चक्कर लगाने के बराबर है. (पीटीआई)
2/5
म्यूजियम बनाने की हुई थी कोशिश
TRENDING NOW
3/5
आईएनएस विराट को 1959 में ब्रिटिश नौसेना शामिल हुआ था
4/5
निभाई बड़ी भूमिका
5/5