Haridwar Kumbh 2021 News: कुंभ नहाने आए कई साधु हुए कोरोना पॉजिटिव, समय से पहले खत्म हो सकता है मेला
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, Apr 16, 2021 10:27 AM IST
कोरोना का साया कुंभ मेले पर भी छाने लगा है. कुंभ स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे साधुओं में बड़े पैमाने पर कोरोना संक्रमण के लक्षण देखे जा रहे हैं. हरिद्वार के चीफ मेडिकल ऑफीसर Dr SK Jha के मुताबिक RT-PCR जांच में 30 से ज्यादा साधुओं में कोरोना संक्रमण पाया गया है. 17 अप्रैल से अभियान चला कर सभी अखाड़ों में साधुओं की कोरोना जांच की जाएगी. उत्तराखंड स्टेट कोविड कंट्रोल रूम के मुताबिक 10 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच हरिद्वार में कुल 2167 कोविड मामले पाए गए हैं.
1/5
कुंभ मेले से साधुओं ने लौटने का ऐलान
कुंभ मेले में फैलते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कई अखाड़ों से कुंभ से लौटने का ऐलान कर दिया है. निरंजनी अखाड़े ने कुंभ मेले के समापन का ऐलान कर दिया है. Niranjani Akhara के सचिव Ravindra Puri के मुताबिक कुंभ मेले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. वहीं सभी मुख्य शाही स्नान हो चुके हैं. ऐसे में हमारे लिए कुंभ मेला समाप्त हो गया है.
2/5
उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ा
TRENDING NOW
3/5
थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 100 टीमों का गठन
स्वास्थ्य व्यवस्था के अनुसार, थर्मल स्क्रीनिंग (thermal screening) के लिए 100 टीमों का गठन किया गया है, जबकि कोविड-19 (COVID-19) परीक्षण करने वाली टीमों की संख्या 40 से बढ़ाकर 50 कर दी गई है और एंबुलेंस (ambulances) की संख्या को भी 32 से बढ़ाकर 54 कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से 100 डॉक्टरों और 148 पैरा मेडिकल कर्मचारियों की टीम हरिद्वार (Haridwar) पहुंच गई है.
4/5
कुंभ के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ अनिवार्य
इससे पहले, उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand government) ने कुंभ में भाग लेने के लिए आने वाले संतों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया था. श्रद्धालुओं को कुंभ में भाग लेने से 72 घंटे पहले अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाना होगा. उन्हें केवल तभी अनुमति दी जाएगी जब उनका परीक्षण नेगेटिव हो. उत्तराखंड सरकार ने आश्रमों, धर्मशालाओं (dharamshalas), घाटों, होटल, रेस्तरां, गेस्ट हाउस (guest houses), सार्वजनिक वाहन, पार्किंग एरिया (parking lots), रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, दुकानों, आदि के लिए एसओपी (SOPs for ashrams) जारी किए हैं.
5/5