Kumbh Mela 2021: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उतरते ही महसूस होगा कुंभ की पवित्रता, रेलवे स्टेशन पर दिखेंगी ये तस्वीरें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Jan 09, 2021 05:52 PM IST
सरकार हो या स्थानीय प्रशासन कुभ मेले को ध्यान में रखते हुए तैयारियां जोर शोर पर हैं. इस साल हरिद्वार (Haridwar) में लग रहे कुंभ 2021 (Kumbh 2021) मेले में जाने के लिए स्टेशन पहुंचते ही आपको बेहद खूबसूरत अनुभव होगा. भारतीय रेलवे ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन को बेहद खूबसूरत पेंटिंगों से सजाया है. स्टेशन की पानी की टंगी हो या दीवारें आपको कुंभ की पवित्रा का अंदाजा स्टेशन से ही होने लगेगा. आइये देखते हैं तस्वीरें.हालंकि इस साल आपको मेले में कुछ नियमों का भी ध्यान रखना होगा.
1/6
हेल्थ प्रोटोकॉल का करना होगा पालन
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (Uttarakhand Director General of Police) अशोक कुमार के मुताबिक कुंभ से पहले पड़ने वाले चारों स्नानों को कोविड मानकों (Covid standards) का पालन कराने के साथ संपन्न कराया जाएगा. इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा कि कोरोना का संक्रमण न फैले. उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही एसओपी (SOP) जारी की जाएगी.
2/6
कोविड निगेटिव रिपोर्ट होगी जरूरी
मेला नियंत्रण भवन में शुक्रवार को आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि कुंभ मेला 48 दिन का होगा. उन्होंने कहा कि कुंभ 48 नहीं 60 दिन का होगा. कुंभ मेले के लिए 27 या 28 फरवरी तक अधिसूचना जारी हो जाएगी. स्नान की तारीख से पांच दिन पहले की कोविड निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर श्रद्धालु गंगा स्नान कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि स्नान पर्व और कुंभ के शाही स्नानों को लेकर अलग-अलग ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था लागू की जाएगी.
TRENDING NOW
3/6
बनाया गया फेसबुक पेज
4/6
रेलवे ने किए कई इंतजाम
आप हरिद्वार कुंभ मेला 2021 (Haridwar Kumbh Mela 2021) में स्नान करने जाना चाहते हैं पर सोच रहे हैं कि कोराना (Corana period) के इस दौर में आप कैसे सुरक्षित सफर करके हरिद्वार पहुंच पाएंगे, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कुंभ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है. रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं जिसके जरिए आपका सफर आसान हो जाएगा.
5/6
हावड़ा से देहरादून के लिए स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे ने कुम्भ मेला-2021 को ध्यान में रखते हुए हावड़ा से देहरादून और हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. ट्रेन नंबर 02369/02370 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में 5 दिन चलाई जाएगी. 02369 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Howrah-Dehradun Super Fast Express) 13.01.2021 से 29.04.2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन हावड़ा से दोपहर 01.00 बजे चलकर करके अगले दिन शाम 06.05 बजे देहरादून पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14.01.2021 से 30.04.2021 तक हर बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन देहरादून से रात 10.10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 03.15 बजे हावड़ा पहुँचेगी.
6/6