Engineers day 2021: इंजीनियरिंग के नायाब नूमने जिसने सबको चौंकाया, तस्वीरों में देखिए कितना है भव्य
Written By: सौरभ सुमन
Wed, Sep 15, 2021 06:46 PM IST
Engineers day 2021: इंजीनियरिंग (Engineering) ने इस दुनिया को काफी कुछ दिया है. आज इंजीनियरिंग डे (Engineers day) है. काफी साल पहले जब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस नहीं थी, इंजीनियरों ने ऐसे-ऐसे निर्माण किए, जो पूरी दुनिया को चौंकाते हैं. भारत सहित दुनियाभर में कई विशालकाय निर्माण हुए जो आज भी धरोहर कहलाते हैं. ऐसे ही कुछ नायाब नूमनों की भव्यता को तस्वीरों के जरिये समझते हैं.
1/5
हावड़ा ब्रिज
कोलकाता-हावड़ा को जोड़ने वाले पुराने समय में बना हावड़ा ब्रिज इंजीनियरिंग का अनूठा उदाहरण है. बिनी किसी पिलर वाला इतना विशालकाय ब्रिज लंबे समय से लाइफलाइन बना हुआ है. हावड़ा ब्रिज को रवीन्द्र सेतू भी कहा जाता है. ब्रिज का काम 1936 में शुरू हुआ और 1942 में पूरा हुआ था. 3 फरवरी 1943 को आमलोगों के लिए खोला गया था.
2/5
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
TRENDING NOW
3/5
पम्बन ब्रिज
4/5