Dhanteras 2021: चांदी का सिक्का खरीदने से पहले पहचान लें असली है या नकली, ऐसे पता करें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Oct 25, 2021 09:32 AM IST
Dhanteras 2021: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. फेस्टिव सीजन (Festive season) में शॉपिंग का भी ट्रेंड रहता है. खासकर दिवाली (Diwali 2021) पर हर तरह के प्रोडक्ट्स की शॉपिंग में तेजी देखने को मिलती है. लेकिन, दिवाली से ठीक पहले धनतेरस (Dhanteras 2021) पर सोना-चांदी की खरीदरी होती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा की जाती है. शास्त्रों में धनतेरस पर सोना-चांदी (Gold-Silver on Dhanteras) जैसी धातु खरीदने को शुभ माना गया है. यही वजह है कि दीवाली पूजन में इस्तेमाल किया जाने वाला चांदी का सिक्का (Silver Coin) धनतेरस के दिन खरीदा जाता है.
1/6
सिक्के की पहचान जरूरी
चांदी का सिक्का धनतेरस 2021 (Dhanteras 2021) को खरीदना काफी शुभ होता है. इसलिए बाजार में चांदी के सिक्के की मांग बढ़ जाती है. धनतेरस के मौके पर चांदी के सिक्कों की ज्यादा मांग के चलते बाजार में असली और नकली चांदी के सिक्कों की भरमार हो जाती है. ऐसे में पहचानना मुश्किल हो सकता है कि जो सिक्का आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली. ऐसे में चांदी के सिक्के की पहचान करना जरूरी है.
2/6
पुराना सिक्के की पहचान
दुकानदार आपको पुराना पालिश किया हुआ सिक्का तो नहीं बेच रहा है. इसके लिए सिक्के के किनारों (How to check silver coin purity) को अच्छी तरह देखें, वो घिसे हुए या धारीदार तो नहीं है. अगर सिक्के के किनारे घिसे हुए और धारीदार हैं तो समझ लीजिए कि सिक्का पुराना है और उसे पॉलिश (Silver polish coin) करके बेचा जा रहा है.
TRENDING NOW
3/6
फर्श पर गिराकर चेक करें
सिक्के को साफ फर्श पर गिराकर देखें. अगर वो गिरते समय छन्न से आवाज करे तो समझ लीजिए कि सिक्का नकली (How to identify Fake silver coin) है. दरअसल, असली चांदी का सिक्का ठोस होता है और जमीन पर गिरने पर उससे छन्न नहीं बल्कि ठक की आवाज आती है. इसलिए असली और नकली सिक्के की पहचान का ये सबसे बेहतरीन तरीका है.
4/6
हॉलमार्किंग देखें
5/6
बर्फ पर चेक करें सिक्का
चांदी के सिक्के पर बर्फ का टुकड़ा (Ice test on silver) रखें और अगर बर्फ तेजी से पिघलती है तो समझ लीजिए सिक्का असली है. अगर बर्फ पिघलने में देर लगती है तो समझिए सिक्का नकली है. दरअसल, बर्फ में थर्मल एनर्जी (Thermal energy) होती है और चांदी थर्मल एनर्जी का सबसे अच्छा सुचालक है, ऐसे में असली चांदी के सिक्के पर बर्फ तेजी से पिघल जाएगी.
6/6