क्या House Wife भी कर सकती हैं Credit Card अप्लाई? जानिए बैंक के नियम और शर्तें
Written By: सुचिता मिश्रा
Tue, Dec 03, 2024 11:03 AM IST
अगर आप बिजनेस करते हैं या फिर जॉब करते हैं तो आपको बहुत आसानी से क्रेडिट कार्ड मिल जाता है. कई बार तो बैंक खुद से आपको क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं. लेकिन House Wife के पास कमाई का कोई जरिया नहीं होता. ऐसे में क्या वो Credit Card के लिए आवेदन कर सकती हैं? जानिए इस मामले में क्या है बैंक का नियम.
1/6
क्या हाउसवाइफ कर सकती हैं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई?
2/6
क्या है एडऑन क्रेडिट कार्ड और सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड?
एडऑन क्रेडिट कार्ड उनके Spouse के प्राइमरी क्रेडिट कार्ड से लिंक होगा और उसकी लिमिट भी प्राइमरी क्रेडिट कार्ड के मुताबिक होगी. ये प्राइमरी क्रेडिट कार्ड के बराबर भी हो सकती है. वहीं सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए गृहणी के नाम से बैंक में FD होना जरूरी है. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की लिमिट भी उनके FD अमाउंट पर निर्भर करती है.
TRENDING NOW
3/6
होममेकर्स को कैसे मिलेंगे क्रेडिट कार्ड के फायदे?
इस क्रेडिट कार्ड के जरिए होममेकर्स घरेलू खर्च पर अच्छी खासी बचत कर सकती हैं. इन कार्ड के जरिए महिलाएं ग्रॉसरी और डाइनिंग एक्सपेंसेज पर रिवॉर्ड पॉइंट्स, फ्यूल सरचार्ज पर छूट का बेनिफिट ले सकती हैं, साथ ही स्पेशल गिफ्ट्स व ऑफर्स के लिए इन रिवॉर्ड पॉइंट्स को रिडीम करा सकती हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल करके वो अपने क्रेडिट स्कोर को भी बेहतर कर सकती हैं.
4/6
क्या हैं शर्तें?
क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए होममेकर की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. उनके Husband के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए, जिसके आधार पर वो एड ऑन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकें. वहीं सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक में गृहणी के नाम से Fixed Deposit होना चाहिए. FD के आधार पर वो सिक्योर्ड कार्ड के लिए अप्लाई कर सकती हैं.
5/6
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत?
6/6