महामारी के इस बुरे वक्त में इन Bollywood सेलिब्रिटिज ने बढ़ाया मदद का हाथ, जानें कौन-कौन है शामिल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Fri, May 14, 2021 08:15 PM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप की वजह से देश के तमाम लोग बेसहारा और बेरोजगार हो गए हैं. यहां तक की अपना इलाज तक कराने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार तो लगातार मदद कर ही रही है. साथ ही इस बुरे दौर में स्थिति को समझते हुए कई सेलिब्रिटिज (Bollywood Celebrities) ने मदद के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं. 2020 में इस महामारी ने देश में दस्तक दी थी, जहां पिछले साल एक्टर सोनू सूद और सलमान खान की तरह कई सितारों ने आम नागरिक की मदद की थी. इस बार भी ठीक इसी तरह जानें कौन-कौन कर रहा है मदद.
1/5
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh bachchan) हर बार की तरह इस बार भी लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. बिग बी (Amitabh bachchan) ने भारत के लिए पोलैंड से ऑक्सीजन कंसंटेटर खरीदें हैं, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी कि,'हमारी जरूरत की घड़ी में, पोलैंड से 50 ऑक्सीजन कंसंटेटर खरीदे हैं. साथ ही उन्होंने 'श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर' (Sri Guru Tegh Bahadur COVID Care Centre) के लिए 2 करोड़ रुपये का दान किया है.
2/5
अनुपम खेर
एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने कोरोना के मरीजों की फ्री में सेवा करने का जिम्मा उठाया है. उनके जरिए मरीज़ों तक इलाज से संबंधित सामग्रियों को फ्री में पहुंचाया जा रहा है, जिसमें उनकी 'अनुपम खेर फाउंडेशन' (Anupam Kher Foundation) के साथ 'ग्लोबल कैंसर फाउंडेशन' (Global Cancer Foundation) और देश में स्थित 'भारत फोर्ज' (Bharat Forge) कंपनी भी मदद कर रही है. देश के कई राज्यों के अस्पतालों में एम्बुलेंस को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (Oxygen Concentrators), वेंटिलेटर्स (ventilators), बैगपैक ऑक्सीजन मशीन, ट्रांसपोर्ट वेंटिलेटर्स और तमाम लाइफ सेविंग सामग्रियों की फ्री डिलीवरी करने की शुरुआत कर दी है.
TRENDING NOW
3/5
अनुष्का शर्मा-विराट कोहली
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत का लोकप्रिय कपल अनुष्का शर्मा-विराट कोहली (Anushka-virat) पिछले ही दिनों कोविड प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आया है. इन दोनों ने साथ मिलकर 7 मई को कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर से निपटने के लिए एक रिलीफ फंड (Relief Fund) कैंपेन शुरू किया था. इस कैंपने में कपल ने 2 करोड़ रुपए (2 Crore) दान किए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों से आग्रह किया था कि वो इस रिलीफ फंड में दान करने की पहल करें. इसके तहत अब इन दोनों ने 11,39,11,820 रुपये जुटाकर अपने लक्ष्य को पार कर लिया है.
4/5
प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने भी कोरोना रिलीफ फंड कैंपेन शुरू किया था. एक्ट्रेस ने इस कैंपेन में कई देशों से मदद करने के लिए आग्रह किया था. जहां बीते दिन एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक मैप की वीडियो पोस्ट कर बताया कि भारत को कोविड 19 की दूसरी लहर के बीच मदद करने के लिए 14,000 से अधिक योगदान कतार्ओं ने 10 लाख डॉलर जुटाने में मदद की है. वहीं प्रियंका (Priyanka Chopra) का कहना है कि वो अभी अपनी लक्ष्य तक नहीं पहुंची है, उनका टार्गेट 30 लाख डॉलर जमा करने का है.
5/5