coronavirus पर लगाम लगाने के लिए उठाए जा रहे कई कदम, PM ने होली समोरोह में न जाने की बात कही
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 04, 2020 03:10 PM IST
पूरी दुनिया में बढ़ते (coronavirus) (covid 19) के असर को ध्यान में रखते हुए इस खतरे से निपटने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के प्रिंसिपल सेक्रेट्री की अध्यता में एक बैठक की जाएगी. इस बैठक में देश में corona virus से निपटने की तैयारियों कों लेकर जायजा लिया जाएगा. अब तक देश में कुल 25 एक्टिव मामले पाए गए हैं. इनमें 09 और बाकी इटैलियन लोग शामिल हैं.
1/5
03 बजे होगी मंत्री समूह की बैठक
corona virus से निपटने की तैयारियों की समीक्षा के लिए केंद्र सरकार की मंत्री समूह की बैठक 03 बजे होगी. इस बैठक में क्या - क्या तैयारियां हैं और अभी और क्या कदम उठाए जाने की जरूरत है इस पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना की जांच के लिए अब तक कुल 15 लैब में पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं. जल्द ही 19 और लैब में भी इसकी जांच शुरू हो जाएगी. देशभर में लगभग 3000 अस्पताल कोरोना से निपटने के लिए तैयार हैं. कोरोनो के मरीजों के लिए अलग वॉर्ड बनाए गए हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पहले सिर्फ 12 देशों के यात्रियों की ही स्क्रीनिंग एयरपोर्ट पर की जा रही थी. अब सभी देशों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी.
2/5
इन देशों से आने वाले यात्रियों के वीजा कैंसिल
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने चीन के अलावा, इटली, इरान, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले यात्रियों पर रोक लगा दी है. सरकार की ओर से कहा गया है कि इटली, इरान, जापान और साउथ कोरिया से आने वाले जिन भी यात्रियों को 03.03.2020 के पहले वीजा दिया गया है उन सभी का वीजा तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दिया गया है. इन देशों से किसी व्यक्ति का आना बेहद ही जरूरी है तो अपने देश में भारत के दूतावास में संपर्क कर अपनी समस्या बताएं.
TRENDING NOW
3/5
इन लोगों पर नहीं लगेगी रोक
4/5
PM होली मिलन कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल
भारत में कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि वो इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के संबंध में विशेषज्ञों की सलाह को ध्यान में रखते हुए वह इस बार किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘दुनिया भर में विशेषज्ञों की सलाह है कि नोवेल कोरोनावायरस कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिये सामूहिक कार्यक्रमों को कम करना चाहिए. इसलिए इस वर्ष मैंने किसी होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय किया है.
5/5