बनास डेरी का CNG पंप, किसानों की आमदनी और क्लीन एनर्जी की अनोखी मिसाल
Written By: श्रीराम शर्मा
Mon, Aug 24, 2020 03:15 PM IST
गुजरात के बनासकांठा (Banaskantha) जिले में किसानों के आपसी सहयोग और आगे बढ़ने की कई मिसाल हैं. यहां की बनास डेरी सहकारिता का एक शानदार उदाहरण है. बनास जिले की महिलाओं ने दूध बेचकर ही कमाई करने में अच्छे-अच्छे कारोबारियों को पीछे छोड़ दिया है. (Photo-Banas Dairy)
1/8
सहकारिता की मिसाल
2/8
बनास डेरी सीएनजी पंप
TRENDING NOW
3/8
बनासकांठा की बनास डेरी
4/8
गोबर से किसानों की आमदनी
5/8
बनास डेरी का बायोगैस प्लांट
6/8
गोबर गैस प्लांट
7/8
बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी
बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी कहते हैं कि गुजरात में बनास डेरी सहकारिया की बहुत अच्छी मिसाल है. उनके यहां सिर्फ दूध जमाकर उसे बेचना ही सहकारिता नहीं है. पशुओं के बीमार होने पर मुफ्त चिकित्सका, पशुओं को पौष्टिक चारा मुहैया कराना और किसानों के दुख-सुख का साथी होना ही सहकारिता है. (Photo-Banas Dairy)
8/8