Tulip Garden Photos: पर्यटकों के लिए खुला एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन, 15 लाख से फूलों से खिला श्रीनगर, देखें खुबसुरत फोटोज
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Mar 21, 2023 05:30 PM IST
Tulip Garden Photos: एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है, जिसका उद्घाटन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया है. श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे बने इस ट्यूलिप गार्डन में 15 लाख से ज्यादा फूल हैं.
1/9
संख्या में कई गुना बढ़ोतरी की संभावना
2/9
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया उद्घाटन
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 19 मार्च को इस गार्डन का उद्घाटन किया. इसके बाद इस गार्डन के दरवाजे आम लोगों के लिए खोल दिए गए. ओपनिंग सेरेमनी में उपराज्यपाल के साथ कई विदेशी मेहमान भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कई इनवेस्टर्स ने भी शिरकत की, जिनमें से कुछ दुबई से आए थे. जिसने भी इस गार्डन को देखा, वो देखता ही रह गया.
TRENDING NOW
3/9
पिछले साल यहां 3.60 लाख के करीब पर्यटक आए
पिछले साल यहां रिकॉर्ड 3.60 लाख के करीब पर्यटक आए थे. श्रीनगर की प्रसिद्ध डल झील के किनारे जबरवन की पहाड़ियों की तलहटी में स्थित ट्यूलिप गार्डन लगभग 30 हेक्टेयर भूमि में फैला हुआ है. जानकारी के मुताबिक गार्डन के उद्घाटन कार्यक्रम में इनवेस्टर्स मीट का आयोजन किया गया था ताकि कश्मीर के पर्यटन को दुनिया भर के देशों तक पहुंचाने में मदद मिले.
4/9
2007 में खोला गया था ट्यूलिप गार्डन
5/9
सुबह नौ से शाम सात बजे तक ट्यूलिप को निहार पाएंगे पर्यटक
6/9
उद्यान को और ज्यादा आकर्षित करने के लिए विशेष प्रबंध
7/9
ट्यूलिप का इतिहास
8/9
कई देशों में अपनी खूबसूरती की शोभा बिखेर रहा
9/9