पहाड़ काटकर नहर बनाने वाले लौंगी भुइयां को मिला इनाम, आनंद महिंद्रा ने दिया यह गिफ्ट
Written By: श्रीराम शर्मा
Sun, Sep 20, 2020 01:37 PM IST
बिहार (Bihar) के दूसरे दशरथ मांझी (Dashrath Manjhi) के रूप में विख्यात गया (GAYA) के बांके बाजार प्रखंड के रहने वाले कोटवा गांव के लौंगी भुइयां को महिंद्रा टैक्टर्स (Mahindra Tractors) ने उनके काम को देखते हुए उन्हें ट्रैक्टर बतौर उपहार दिया है.
1/9
गिफ्ट में मिला ट्रैक्टर
2/9
ट्रैक्टर की इच्छा
TRENDING NOW
3/9
आनंद महिंद्रा ने पूरी की इच्छा
4/9
रॉबिन कुमार ने किया संपर्क
5/9
आनंद महिंद्रा ने किया सपना पूरा
6/9
पानी की कमी ने पैदा की ललक
बांकेबाजार प्रखण्ड के लुटुआ पंचायत के कोठीलवा गांव निवासी लौंगी भुइयां ने 30 सालों में अकेले पहाड़ से जमीन तक 5 किलोमीटर लंबी नहर बनाकर कर मिसाल कायम की है. दरसअल, उनके इलाके में पानी की बहुत कमी है. पानी की कमी के चलते इलाके के लोग केवल मक्का और चना की खेती किया करते थे. गांव के सारे नौजवान अच्छी नौकरी की तलाश में गांव से पलायन कर चुके हैं.
7/9
पहले तैयार किया नक्शा
लौंगी भुइयां बताते हैं कि वह रोजाना बकरी चराने के लिए जंगल जाया करते थे. उन्हें यह ख्याल आया कि अगर गांव तक पानी आ जाए तो लोगों का पलायन रुक जाएगा और लोग खेतों में सभी तरह के फसल उगाने लगेंगे. उन्होंने पूरा जंगल घूमा और बंगेठा पहाड़ जिस पर बारिश का पानी रुक जाया करता था, उसे अपने गांव तक लाने के लिए एक नक्शा तैयार किया.
8/9
30 साल तक की कड़ी मेहनत
नक्शे के अनुसार दिन में उन्हें जब भी समय मिलता वह नहर बनाने लगते. आखिरकार 30 साल बाद उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने 5 फीट चौड़ी, 3 फीट गहरी 5 किलोमीटर लंबी नहर तैयार कर डाली. इस नहर के सहारे बारिश के पानी को गांव में बने तालाब में स्टोर किया जाता है, जहां से लोग पानी का सिंचाई के लिए उपयोग करते हैं.
9/9