Amrit Udyan Booking: राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में 31 जनवरी से मिलेगी एंट्री, खूबसूरत फूलों को देख हो जाएंगे खुश, जानें बुकिंग डिटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jan 30, 2023 10:43 AM IST
Amrit Udyan Booking: राष्ट्रपति भवन का फेमस मुगल गार्डन जो अब अमृत उद्यान (Amrit Udyan) कहलाता है, 31 जनवरी 2023 से आम जनता के लिए ओपन हो रहा है. यहां फूलों की खूबसूरती देखने लायक होती है. बेहद शानदार दिखने वाले राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) के इस गार्डन में विजिट करने के लिए आप ऑनलाइन बुकिंग (amrit udyan booking online) करा सकते हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने रविवार को उद्यान उत्सव-2023 की शुरुआत कर दी है. ध्यान रहे, यह विजिट करने के लिए तय नियमों का पालन करना होगा.
1/6
कब तक ओपन रहेगा अमृत उद्यान
राष्ट्रपति भवन की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अमृत उद्यान आम जनता के लिए 31 जनवरी से लेकर 26 मार्च 2023 तक खुला रहेगा. इस दौरान आप यहां विजिट कर सकते हैं. आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं. ध्यान रहे, हर सोमवार को अमृत उद्यान बंद रहेगा. 1 और 2 मार्च को जी20 मीटिंग के चलते उद्यान बंद रहेगा. 28 से 31 मार्च तक स्पेशल कैटेगरी के लोगों के लिए रिजर्व रहेगा.
2/6
ऑनलाइन और ऑन द स्पॉट बुकिंग का है ऑप्शन
अमृत उद्यान (Amrit Udyan) घूमने के लिए https://rb.nic.in/rbvisit/amritudyan.aspx लिंक पर विजिट कर बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए कोई पैसे नहीं लगेंगे. एंट्री बिल्कुल फ्री होगी. आप चाहें तो ऑन-द-स्पॉट बुकिंग (वहीं जाकर) भी करा सकते हैं. उद्यान में प्रवेश नॉर्थ एवेन्यू रोड पर गेट नंबर 35 से होगा. ऑनलाइन बुकिंग करने वाले विजिटर को डिजिटल विजिटर पास (मोबाइल में) साथ लाना होगा.साथ में कोई गवर्नमेंट आईडी प्रूफ होना चाहिए.
TRENDING NOW
3/6
10 दिन एडवांस में होगी बुकिंग
4/6
एक मोबाइल नंबर से एक ही बुकिंग
5/6
क्या अंदर ले जा सकते हैं और क्या नहीं
6/6