Petrol-Diesel Prices Today: दिल्ली, मुंबई, नोएडा, चेन्नई, चंडीगढ़ के लिए जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, ये है 1 लीटर का भाव
Petrol-Diesel Price Today 15 January: पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट जारी हो गई है. 15 जनवरी की सुबह 6 से नए भाव लागू हैं. आज अगर आपको पेट्रोल या डीजल भरवाना है तो आपको इसी रेट पर मिलेगा. तेल कंपनियों ने सभी शहरों के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है.
पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी. (फाइल फोटो)
पेट्रोल-डीजल के नए रेट्स जारी. (फाइल फोटो)
Petrol-Diesel Prices Today 15 January in Delhi, Bengaluru, Mumbai, Chennai, Noida, Chandigarh, and other cities: पेट्रोल-डीजल की नई रेट लिस्ट जारी हो गई है. 15 जनवरी की सुबह 6 से नए भाव लागू हैं. आज अगर आपको पेट्रोल या डीजल भरवाना है तो आपको इसी रेट पर मिलेगा. तेल कंपनियों ने सभी शहरों के लिए नई रेट लिस्ट जारी की है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज (Petrol Diesel Prices Today) कोई बदलाव नहीं किया गया है. देश के मुख्य शहर चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए और डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है.
कच्चे तेल हुआ महंगा फिर भी नहीं बढ़े Petrol-Diesel prices
कच्चा तेल यानि क्रूड की कीमतों में पिछले दिनों काफी उछाल आया है. ऐसी स्थिति में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है. अच्छी बात ये है कि महंगे क्रूड के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol-Diesel prices) में कोई इजाफा नहीं हुआ है. ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.49% बढ़कर 85.28 डॉलर प्रति बैरल पर है. WTI क्रूड की कीमत 1.88% बढ़कर 79.86 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है. हालांकि, तेल कंपनियों के मार्जिन में सुधार हुआ है, इसलिए तेल की कीमतों में कम होने के आसार हैं. एक वक्त था, जब क्रूड 110 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा था.
तेल कंपनियों को 10 रुपए लीटर हो रहा मुनाफा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेल कंपनियों को पेट्रोल की कीमतों पर 10 रुपए प्रति लीटर का मुनाफा हो रहा है. इससे उनके मार्जिन में काफी सुधार आया है. अपनी ऊंचाई से क्रूड काफी सस्ता हो चुका है. लेकिन, इसके बावजूद तेल कंपनियां करीब 8 महीने से उसी रेट पर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel prices) बेच रही हैं. रिपोर्ट की मानें तो कंपनियों को डीजल (Diesel) की बिक्री पर भी अब मुनाफा हो रहा है. ऐसे में उनके लिए रेट कम करना कोई मुश्किल नहीं है. लेकिन, देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लंबे समय से स्थिर बने हुए हैं.
चार महानगरों में आज की रेट लिस्ट
TRENDING NOW
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
दिल्ली की तरह दूसरे बड़े शहरों (City Wise Petrol-Diesel Price) में भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Prices today) में हर सुबह 6 बजे बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल आम पब्लिक को इतना महंगा पड़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:57 AM IST