Parliament Special Session: शुरू हुआ संसद का विशेष सत्र, पीएम मोदी बोले- "भारत के उज्जवल भविष्य..."
Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र में केंद्र सरकार 8 बिल पेश करने वाली है. सेशन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया.
Parliament Special Session: संसद का विशेष सत्र आज सोमवार से शुरू हो रहा है. इस विशेष सत्र में केंद्र सरकार 8 बिल पेश करने वाली है. सेशन शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए चंद्रयान-3 की सफलता को याद किया और कहा कि चंद्रयान के जरिए चांद पर हमारा तिरंगा फहरा रहा है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि "चंद्रयान मिशन की सफलता ने तिरंगा लहरा दिया है. शिवशक्ति पॉइंट प्रेरणा का स्रोत बन चुका है, तिरंगा पॉइंट हमें गर्व से भर रहा है. ऐसी उपलब्धि के दौर में दुनिया भर में इसे आधुनिकता, विज्ञान और तकनीकी से जोड़कर देखा जा रहा है. जब ऐसी क्षमता दुनिया के सामने दिखती है तो भारत के दरवाजे पर बहुत सी संभावनाएं और अवसर आ खड़े होते हैं."
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says "...India will always be proud that we became the voice of the Global South during the G20 Summit and that the African Union became a permanent member of the G20. All this is a signal of India's bright future. 'YashoBhoomi' an… pic.twitter.com/UXhtqEZ0GJ
— ANI (@ANI) September 18, 2023
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
संसद का ये विशेष सत्र कई मायनों में खास है क्योंकि आज मौजूदा भवन में कामकाज का आखिरी दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद की 75 साल की यात्रा पर लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सत्र के पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे बैठक शुरू होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री के सदन में बोलने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ‘संविधान सभा से शुरू हुई 75 वर्ष की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा शुरू करेंगे. विधानपालिका मंगलवार को नये संसद भवन में शिफ्ट हो जाएगी.
आमतौर पर हर साल संसद का बजट, मानसून और शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाता है. मानसून सत्र जुलाई-अगस्त में आयोजित किया गया था, जबकि शीतकालीन सत्र नवंबर-दिसंबर में होने वाला है. बजट सत्र हर वर्ष जनवरी के अंत से शुरू होता है। दो सत्र के बीच छह महीने से ज्यादा का अंतर नहीं हो सकता. फिलहाल, सरकार ने सत्र के पहले दिन संविधान सभा से लेकर संसद बनने की 75 साल की यात्रा पर विशेष चर्चा की योजना बनाई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:16 PM IST