Pariksha Pe Charcha: 7 अप्रैल को शाम 7 बजे पीएम मोदी करेंगे 'परीक्षा पे चर्चा', वर्चुअल मोड में होगा आयोजन
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार 7 अप्रैल को देश के बच्चों, शिक्षकों और पेरेंट्स के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर साल एग्जाम देने जा रहे बच्चों से सीधे मुखातिब होते हैं, लेकिन इस बार यह चर्चा अलग अंदाज में होने जा रही है.
बुधवार शाम 7 बजे 'Pariksha Pe Charcha' का वर्चुअल मोड में आयोजन किया जाएगा. (फाइल फोटो)
बुधवार शाम 7 बजे 'Pariksha Pe Charcha' का वर्चुअल मोड में आयोजन किया जाएगा. (फाइल फोटो)
Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बुधवार 7 अप्रैल को देश के बच्चों, शिक्षकों और पेरेंट्स के साथ परीक्षा पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हर साल एग्जाम देने जा रहे बच्चों से सीधे मुखातिब होते हैं, लेकिन इस बार यह चर्चा अलग अंदाज में होने जा रही है. इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल मोड में 7 अप्रैल को शाम 7 बजे किया जाएगा. इस बारे में प्रधानमंत्री ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जानकारी दी है.
7 अप्रैल शाम 7 बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’(7 April at 7 pm 'Pariksha Pe Charcha')
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सात अप्रैल को शाम सात बजे ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंस के जरिए देश के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से संवाद करेंगे. उन्होंने इस सिलसिले में एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वो कह रहे हैं कि 'हम बीते एक साल से कोरोना के साये में रह रहे हैं और इसकी वजह से मुझे व्यक्तिगत रूप से आपसे मिलने का मोह छोड़ना होगा इसलिए नए प्रारूप में ‘परीक्षा पे चर्चा’ के इस पहले डिजिटल संस्करण में आपके साथ रहूंगा.'
A new format, several interesting questions on a wide range of subjects and a memorable discussion with our brave #ExamWarriors, parents and teachers.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 5, 2021
Watch ‘Pariksha Pe Charcha’ at 7 PM on 7th April...#PPC2021 pic.twitter.com/5CzngCQWwD
सिर्फ परीक्षा तक सीमित नहीं होगी चर्चा (Discussion will not be limited to exam)
पीएम ने ट्वीट में लिखा कि एक नया प्रारूप, विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर कई दिलचस्प प्रश्न और हमारे बहादुर योद्धाओं, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ एक यादगार चर्चा ... 7 अप्रैल को शाम 7 बजे देखिए ‘परीक्षा पे चर्चा’. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे परीक्षा को अवसरों के तौर पर देखें न कि जीवन के सपनों के अंत के तौर पर. पीएम इस बात की भी चर्चा करते हैं कि लोग या माता-पिता क्या कहेंगे, इसका दबाव भी कई बार बोझ बन जाता है. वीडियो में प्रधानमंत्री यह भी कह रहे हैं कि यह ‘परीक्षा पे चर्चा’ है लेकिन यहां चर्चा सिर्फ ‘परीक्षा’ तक सीमित नहीं होगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
फरवरी में शिक्षा मंत्रालय ने किया था ऐलान (In February, the Ministry of Education announced)
इस कार्यक्रम को अपने दिल के बेहद करीब बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से वह यह जान पाते हैं कि युवाओं के दिमाग में क्या चल रहा है. उन्होंने कहा कि वह परिवार के सदस्य के रूप में छात्रों को परीक्षा के दबाव से उबारने में मदद करना चाहते हैं. इस बार 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का आयोजन डिजिटल माध्यम से हो रहा है. फरवरी में शिक्षा मंत्रालय ने इसका ऐलान किया था.
तनाव दूर करने का देते हैं टिप्स ( tips to relieve stress)
प्रधानमंत्री मोदी साल 2018 से परीक्षा से पहले छात्रों से चर्चा करते रहे हैं. पहली बार इसका आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ था. 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के जरिए वह हर साल छात्रों से संवाद करते हैं और उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने के उपाय सुझाते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
09:29 AM IST