Parag ने पेश किया खास तरह का घी, जानिए कितनी है कीमत और कहां मिलेगा
पराग मिल्क फूड्स (Parag milk) ने खास तरह का गाय का घी तैयार किया है. इसकी मार्केटिंग 'एक ही गाय’ के दूध से बने घी के रूप में हो रही है.
एक लीटर पैकिंग 1,500 रुपये की है. (reuters)
एक लीटर पैकिंग 1,500 रुपये की है. (reuters)
पराग मिल्क फूड्स (Parag milk) ने खास तरह का गाय का घी तैयार किया है. इसकी मार्केटिंग 'एक ही गाय’ के दूध से बने घी के रूप में हो रही है. कंपनी के मुताबिक शुरुआत में ग्राहकों को इसकी बिक्री सब्सक्रिप्शन के आधार पर की जाएगी. बाद में चुनिंदा पराग केंद्रों और ई-कॉमर्स के जरिए इसे बेचा जाएगा.
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी के मुताबिक अपने ब्रांड प्राइड ऑफ काउज (Pride of cows) के तहत उसने इस घी की एक लीटर पैकिंग के लिए 1,500 रुपये और 500 मिलीलीटर के लिए 780 रुपये की कीमत तय की है.
पराग मिल्क फूड्स के अध्यक्ष देवेंद्र शाह के मुताबिक यह गौशालाओं से घर तक दुग्ध उत्पाद पहुंचाने के क्षेत्र में कंपनी को मजबूती देने की दिशा में बढ़ाया एक और कदम है. इस पेशकश के साथ हम प्रीमियम खंड में उपभोक्ताओं को विविध डेयरी उत्पादों की पेशकश करने का ध्येय रखते हैं.
TRENDING NOW
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
कंपनी ने कहा कि 'प्राइड ऑफ काउज' ब्रांड उन ग्राहकों की ओर विशेष ध्यान देता है, जो प्राकृतिक और शुद्ध उत्पादों के इस्तेमाल से एक स्वस्थ जीवन शैली पाने में विश्वास करते हैं. कंपनी के अन्य लोकप्रिय ब्रांड 'गोवर्धन', 'गो' और 'अवतार' हैं.
Zee Business Live TV
इससे पहले प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने बेकरी सेगमेंट में उतरने का ऐलान किया है. कंपनी ने कन्फेक्शनरी बिजनेस को लेकर एक्सपेंशन प्लान दिया है. कंपनी ब्रेड बनाएगी. वह जल्द ही ब्रेड की 3 वैरायटी लॉन्च करेगी
12:56 PM IST