OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
OYO Rooms के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार दोपहर 20वीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे का बताया जा रहा है. रमेश अग्रवाल गुरुग्राम के DLF अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल पर मौजूद अपने घर की बालकनी से नीचे गिर गए. हादसे के वक्त घर में परिवार के कई सदस्य भी मौजूद थे.
OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत (Reuters)
OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत (Reuters)
OYO Rooms के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता रमेश अग्रवाल की शुक्रवार दोपहर 20वीं मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई. ये हादसा शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे का बताया जा रहा है, जब वे गुरुग्राम के DLF अपार्टमेंट की 20वीं मंजिल पर मौजूद अपने घर की बालकनी में मौजूद थे. रमेश अग्रवाल बालकनी से ही नीचे गिर गए, जिसकी वजह से उन्हें काफी गंभीर चोटें आई थीं. हादसे के वक्त घर में परिवार के कई सदस्य भी मौजूद थे. रितेश अग्रवाल के पिता की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
इस पूरे मामले में डीसीपी ईस्ट ने बताया कि रमेश अग्रवाल की गुरुग्राम के सेक्टर 54 में स्थित DLF The Crest सोसाइटी की 20वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच शुरू कर दी गई है. सेक्टर 53 के एसएचओ के साथ एक टीम ने घटना स्थल का दौरा किया है. रमेश अग्रवाल के शव का पोस्टमॉर्टम कर बॉडी को सौंप दिया गया है.
रितेश अग्रवाल ने की पिता की मौत की पुष्टि
ओयो के एक प्रवक्ता ने रमेश अग्रवाल की मौत की पुष्टि की है. इसके अलावा रितेश अग्रवाल ने भी एक बयान जारी करते हुए अपने पिता की मृत्यु की जानकारी दी है. रितेश ने अपने बयान में लिखा, ''भारी मन से, मैं और मेरा परिवार आपको बताना चाहता है कि मेरे मार्गदर्शक प्रकाश और शक्ति, मेरे पिता, श्री रमेश अग्रवाल का 10 मार्च को निधन हो गया. उन्होंने एक पूरा जीवन जिया और हर एक दिन मुझे और हम में से कई लोगों को प्रेरित किया."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रितेश ने अपने बयान में आगे लिखा, "उनकी मृत्यु हमारे परिवार के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. मेरे पिता की करुणा और गर्मजोशी ने हमें हमारे सबसे कठिन समय में देखा और हमें आगे बढ़ाया. उनके शब्द हमारे दिलों में गहराई तक गूंजेंगे. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में हमारी निजता का सम्मान करें."
3 दिन पहले ही हुई थी रितेश अग्रवाल की शादी
बताते चलें कि 3 दिन पहले ही रितेश अग्रवाल ने दिल्ली में गीतांशा सूद के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. रितेश और गीतांशा की शादी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सॉफ्टबैंक के चेयरमैन मसायोशी सोन, पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा समेत तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.
06:24 PM IST