Ayushman Card: 28 नवंबर तक 3 करोड़ लोगों ने बनाया आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
Ayushman cards: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि 28 नवंबर, 2023 तक 'आयुष्मान भव' अभियान के तहत 3 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं.
Ayushman Card: 28 नवंबर तक 3 करोड़ लोगों ने बनाया आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
Ayushman Card: 28 नवंबर तक 3 करोड़ लोगों ने बनाया आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
Ayushman cards: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि 28 नवंबर, 2023 तक 'आयुष्मान भव' अभियान के तहत 3 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं, जिनमें से सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में बनाए गए हैं, इसके बाद महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में यह कार्ड बनवाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि इस , 'आयुष्मान भव' अभियान को 13 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुरू किया गया था. इसका लाभ हर गांव और कस्बे में चयनित स्वास्थ्य सेवाओं का लोगों को लाभ पहूंचाना है.
आम जनता के लिए चलाए जा रहें अभियान
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, सरकार ने लोगों को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में राज्य सरकारों का समर्थन करके सभी स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में कई कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लोगों, विशेषकर गरीब और कमजोर वर्गों को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना लक्ष्य है. मंडाविया ने कहा, सरकार ने चार मिशन मोड परियोजनाएं शुरू की हैं, अर्थात् पीएम-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (पीएम-एबीएचआईएम), आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम).
क्या है आयुष्मान कार्ड
भारत सरकार की ओर से देश के कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतरीन हेल्थ सुविधाएं देने के लिए आयुष्मान भारत योजना चलाई जाती है. इस योजना के तहत लाभार्थियों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ बेनिफिट मिलता है. ये योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है और इसे अलग-अलग राज्य सरकारों ने भी अपने यहां लागू कर लिया है. इस योजना का लाभ (Ayushman Bharat Yojana Health Card) लेने के लिए एक कार्ड बनवाना पड़ता है. इसका नाम आयुष्मान कार्ड है और हर कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलता है.
ऐसे कर सकते हैं कार्ड के लिए अप्लाई
- आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाएं.
- यहां अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर रजिस्ट्रेशन करें.
- इसके बाद आपको आधार नंबर डालना होगा.
- इसके बाद अंगूठे के निशान से वेरिफाई करना होगा.
- अब 'अप्रूव्ड बेनेफिशियरी' के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब आपको अप्रूव्ड गोल्डन कार्ड की लिस्ट दिख जाएगी.
- इसमें अगर आपको अपना नाम दिखता है तो उसपर क्लिक कर कंफर्म कर दें.
- अब आपको CSC वेलेट दिखेगा, इसमें अपना पासवर्ड दर्ज करें.
- अब यहां पिन डालें और होम पेज पर आएं.
- कैंडिडेट के नाम से डाउनलोड कार्ड का ऑप्शन दिखेगा.
- यहां से आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लें.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ
इस योजना का लाभ कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा. इसमें भूमिहीन व्यक्ति, परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य, ग्रामीण क्षेत्र का व्यक्ति, अनुसूचित जाति या जनजाति के लोग, जिनके पास कच्चा मकान है, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर को मिलता है.
आपको इसका फायदा मिलेगा या नहीं, यहां करें चेक
अगर आपको यह चेक करना है कि आप इसका लाभ उठा सकते हैं या नहीं तो इसके लिए आपको PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा. व
11:01 AM IST