Online Games Market: दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा गेमर्स बेस बना भारत, अकेले 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी
Online Games Market: भारत में अब 396.4 मिलियन गेमर्स के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा गेमर्स बेस है. भारत अब शीर्ष 10 एशियाई देशों की सूची में सभी गेमर्स का 50.2 प्रतिशत है.
Online Games Market: दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा गेमर्स बेस बना भारत, अकेले 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी
Online Games Market: दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा गेमर्स बेस बना भारत, अकेले 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी
Online Games Market: भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा गेमर्स वाला देश बन गया है. इस समय भारत में करीब 40 करोड़ गेमर्स हैं. नई रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लगभग 396. 4 मिलियन (लगभग 40 करोड़) गेमर्स हैं. Niko Partners की डेटा के मुताबिक, भारत 50.2 प्रतिशत शेयर के साथ एशिया के टॉप-10 गेमर्स वाले लिस्ट में सबसे ऊपर है. इसके अलावा भारत पिछले 5 साल में सबसे तेजी से ग्रो होने वाला गेमिंग मार्केट है. पिछले 5 साल में भारत के गेमिंग सेक्टर के रेवेन्यू में 21 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
294 करोड़ रुपये का रेवेन्यू जेनरेट
IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, Niko Partners ने एशिया के 10 PC और मोबाइल गेम मार्केट की लिस्ट जारी की है, जिसने साल 2022 में 35.9 बिलियन डॉलर (लगभग 294 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू जनरेट किया है. रिपोर्ट में कहा गया कि 2026 तक यह गेमिंग मार्केट 41.4 बिलियन डॉलर (लगभग 338 करोड़ रुपये) का हो जाएगा. भारत, थाईलैंड और फिलीपींस खेल राजस्व और गेमर्स की संख्या के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजार है. जापान और कोरिया की गिनती टॉप 10 एशियाई मार्केट में सबसे मैच्योर मार्केट्स के रूप में की जाती है और इन दो देशों से अकेले 77 फीसदी रेवेन्यू आता है.
ऑनलाइन गेमिंग पर 18 परसेंट GST
भारत में गेमर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. ऑनलाइन गेमिंग पर जीएसटी रेट को बढ़ाया जा सकता है. फिलहाल ऑनलाइन गेमिंग पर 18 फीसदी का जीएसटी लगता है. राज्यों के वित्त मंत्रियों के समूह ने ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का सुझाव दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 28 प्रतिशत जीएसटी लगने से सेक्टर पर बुरा असर पड़ेगा. अधिक टैक्स के कारण गेम कंपनियों के लिए भी खिलाड़ियों को इनाम देने के लिए काम राशि बचेगी. इसके साथ ही गैरकानूनी गेम्स पोर्टल की संख्या में भी इजाफा हो सकता है.ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर 2024-25 तक 29,000 करोड़ रुपये का हो सकता है, जो कि 2021 में 13,600 करोड़ रुपये का था.
04:42 PM IST