लखनऊ में 3 फरवरी तक 12वीं तक चलायी जाएगी ऑनलाइन क्लास, डीएम ने जारी किया नया आदेश
Lucknow Schools Closed: यूपी में अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. ठंड का प्रकोप देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने 3 फरवरी तक स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से चलाने का आदेश दिया है.
लखनऊ में 3 फरवरी तक 12वीं तक चलायी जाएगी ऑनलाइन क्लास, डीएम ने जारी किया नया आदेश
लखनऊ में 3 फरवरी तक 12वीं तक चलायी जाएगी ऑनलाइन क्लास, डीएम ने जारी किया नया आदेश
Lucknow Schools Closed: यूपी में अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. ठंड का प्रकोप देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने 3 फरवरी तक कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से चलाने का आदेश दिया है.
3 फरवरी तक ऑनलाइन क्लास का आदेश
शीतलहर को देखते हुए लखनऊ (Lucknow) जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि 3 फरवरी तक कक्षा 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित की जाएगी. जिला मजिस्ट्रेट सूर्यपाल गंगवार ने कहा, "जिन स्कूलों में कक्षाएं भौतिक रूप से संचालित की जा रही हैं, उनका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे के बीच ही होगा. आदेश में कहा गया है कि कक्षाओं में छात्रों को ठंड से बचने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करना स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि प्रत्येक कमरे में सामान्य तापमान बनाए रखने के लिए रूम हीटर आदि का उपयोग किया जाए.
दिल्ली में भी ठंड और कोहरे का सितम
दिल्लीवासियों की सुबह हल्के कोहरे और ठंड सुबह के साथ हुई. राजधानी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से तीन डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जम्मू एवं कश्मीर (Jammu And Kashmir) में रविवार को रात का तापमान बढ़ गया और श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से ऊपर दर्ज किया गया. रात भर बादल छाए रहने के कारण जम्मू-कश्मीर में न्यूनतम तापमान बढ़ गया और श्रीनगर (Srinagar) में न्यूनतम तापमान 3.3 दर्ज किया गया.
04:07 PM IST