ग्राहकों को सस्ते में मिले प्याज और किसानों को सही दाम, जानिए सरकार की क्या है तैयारी
किसानों को फसल का उचित दाम मिले इसके लिए एक रोडमैप तैयार कर रही है. इसके तहत भविष्य में हर फसल के लिए सीजन और सप्लाई के आधार पर पहले खरीद की तैयारी की योजना होगी.
प्याज की बिक्री को लेकर आए दिन कई खबरें आती रहती हैं. किसानों को लागत से भी कम दाम पर फसल बेचने की कहानियां हर दिन सुनने और पढ़ने को मिल रही है. लेकिन इस तरह के मामलों पर सरकार अब सकारात्मक कदम उठाने वाली है. इससे प्याज किसानों को सही दाम और ग्राहकों को सस्ते भाव पर प्याज मिलेगा. ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इसे लेकर सरकार रोडमैप भी तैयार कर रही है. नतीजनत, किसानों के साथ-साथ ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी.
क्या है सरकार की तैयारी?
किसानों को फसल का उचित दाम मिले इसके लिए एक रोडमैप तैयार कर रही है. इसके तहत भविष्य में हर फसल के लिए सीजन और सप्लाई के आधार पर पहले खरीद की तैयारी की योजना होगी. रोडमैप को मंडियों से लगातार इनपुट के आधार तैयार किया जा रहा है. सरकार हर फसल के लिए खरीद के पूरे प्लान के लिए अन्तर विभागीय चर्चा शुरू कर दी है.
नाशिक से प्याज खरीद दिल्ली भेजा
सरकार प्याज की अतिरिक्त खरीद के लिए सेंटर बनाने की तैयारी कर रही है. एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक नाफेड ने नाशिक से करीब 200 MTs लाल प्याज खरीदकर दिल्ली भेजा है. यही नहीं सरकार आने वाले दिनों में नए केंद्रों के साथ और प्याज खरीदेगी. इसका मकसद प्याज किसानों को सही कीमत और महंगे प्याज वाले इलाकों में दाम को नियंत्रण में लाना है.
नैफेड को मंत्रालय से मिले प्याज खरीदने के निर्देश
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उपभोक्ता मामले विभाग का नैफेड को नासिक और उसके आसपास खरीफ सीजन की प्याज खरीदने के निर्देश हैं. प्याज यहां से अन्य क्षेत्रों में जहां दाम या खपत ज्यादा है वहां भेजी जाएगी. बता दें कि प्याज का लागत से कम दाम मिलने की ख़बरों के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:05 PM IST