Petrol Price: पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया, कब कम होंगे पेट्रोल के दाम
Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने पिछले 15 महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों बदलाव नहीं किया है. अंतिम बार 6 अप्रैल, 2022 को तेल के भाव बदले थे.
पेट्रोल कीमत में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं. (File Photo)
पेट्रोल कीमत में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं. (File Photo)
Petrol-Diesel Price: पेट्रोलियम मंत्री (Oil Minister) हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सार्वजनिक तेल कंपनियों के पिछले घाटे को देखते हुए पेट्रोल की कीमतों (Petrol Price) में जल्द कटौती होने की उम्मीद नहीं है. सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनियों- आईओसी (IOC), बीपीसीएल (BPCL) और एचपीसीएल (HPCL) ने पिछले 15 महीनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में लागत के अनुरूप बदलाव नहीं किया है. लागत के अनुरूप कीमतें नहीं बढ़ने से इन कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.
हालांकि पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतें गिरने से कंपनियों पर दबाव कुछ कम हुआ है लेकिन उन्होंने पिछले नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की है.
ये भी पढ़ें- असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी छोड़ बना किसान, अब खेती से कमा रहा 7 लाख रुपये से ज्यादा, जानिए सफलता की कहानी
नुकसान की भरपाई होने पर कम होंगी तेल की कीमतें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
पुरी ने यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, मुझे उम्मीद है कि नुकसान की भरपाई हो जाने पर कीमतें कम हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद कच्चे तेल के दाम में आए उछाल के बावजूद तेल कंपनियों ने जिम्मेदार आचरण किया और खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की. उन्होंने कहा, हमने उन्हें कीमतें स्थिर रखने को नहीं कहा था. उन्होंने खुद ही यह फैसला किया था. हालांकि ऊंचे दाम पर कच्चा तेल खरीदने से उनकी लागत बढ़ गई. जून 2022 के अंत में उन्हें एक लीटर पेट्रोल पर 17.4 रुपये और डीजल पर 27.2 रुपये प्रति लीटर का नुकसान उठाना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें- मिट्टी नहीं अब हवा में करें आलू की खेती, बंपर उत्पादन से होगी तगड़ी कमाई, जानिए इस तकनीक के बारे में सबकुछ
6 अप्रैल 2022 को अंतिम बार बदली थी Petrol-Diesel की कीमतें
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HCPL) ने 6 अप्रैल, 2022 को अंतिम बार पेट्रोल और डीजल की कीमतें संशोधित की थीं.
पुरी ने कहा कि कीमतें स्थिर रखने से चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में इन कंपनियों को कुल 21,201.18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. उन्होंने कहा कि इस नुकसान की भरपाई होनी बाकी है.
ये भी पढ़ें- कम खर्च में कमाना है लाखों तो शुरू करें लेमनग्रास की खेती, एक बार लगाएं 5 साल तक कमाएं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा)
09:40 PM IST