होली के दिन भी एक्शन में दिखी ट्रैफिक पुलिस, 8 हजार से ज्यादा बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के कटे चालान
Noida Traffic Police: होली के दिन भी ट्रैफिक पुलिस एक्शन में दिखी. नोएडा पुलिस ने होली पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के जमकर चालान काटे हैं.
होली के दिन भी एक्शन में दिखी ट्रैफिक पुलिस, 8 हजार से ज्यादा बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के कटे चालान
होली के दिन भी एक्शन में दिखी ट्रैफिक पुलिस, 8 हजार से ज्यादा बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के कटे चालान
Noida Traffic Police: होली के दिन भी ट्रैफिक पुलिस एक्शन में दिखी. नोएडा पुलिस ने होली पर हुड़दंग मचाने वाले लोगों के जमकर चालान काटे हैं. होली पर करीब 12 हजार 284 वाहनों के चालान काटे गए. इस दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा के हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद दिखी.
ब्रेथ एनलाइजर से वाहनों की जांच की गई
पुलिस प्रशासन से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए करीब 8,110 वाहनों के चालान काटे गए. इसी तरह शराब पीकर वाहन चलाने पर 67 चालान हुए. ये चालान 44 स्थानों विशेष तौर पर चलाए गए अभियान के तहत काटे गए हैं. यहां ब्रेथ एनलाइजर से वाहन चालकों की जांच की गई.
12 हजार से ज्यादा काटे गए चालान
इसके अलावा आईएसटीएमएस के जरिए भी वाहनों पर नजर रखी गई. इस तरह कुल ई -चालान 12,284 किए गए. इसके अलावा 18 वाहनों को सीज किया गया. डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि होली के दिन सबसे ज्यादा चलान बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के काटे गए हैं. इनके 8,110 चालान काटे गए हैं.
18 गाड़ियों को किया गया सीज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बिना सीट बेल्ट के 372, तीन सवारी के 906, मोबाइल फोन का प्रयोग के 82, नो-पार्किंग के 402, विपरीत दिशा के 633, ध्वनि प्रदूषण के 79, वायु प्रदूषण के 32, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट के 337, रेड लाइट उल्लंघन के 441, बिना डीएल के 172, ओवर स्पीड के 306 चालान किए गए. इसके अलावा अन्य मामलों में कुल 18 गाड़ियों को सीज किया गया.
चौक चौराहों पर विशेष चेकिंग टीम की तैनाती
होली को लेकर नोएडा और दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की थी. दिल्ली यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहन चालकों और पीछे बैठने वालों को हेलमेट पहनने वालों को हेलमेट पहनने की सलाह दी थी. इसके साथ ही ट्रिपल राइडिंग लापरवाह और खतरनाक या जिग-ज़ैग ड्राइविंग के साथ ही दोपहिया वाहनों पर स्टंट न करने की सलाह दी थी.
02:40 PM IST