नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाने वालों के लिए बड़ी खबर! करीब डेढ़ महीने तक रहेगी जाम की समस्या, 1 लाख व्हीकल पर पड़ेगा असर
Noida-Greater Noida Jam: अगले करीब डेढ़ महीने तक जाम लग सकता है. बता दें कि रूट डायवर्जन की वजह से अगले एक से डेढ़ महीने तक जाम लगा मिलेगा.
Noida-Greater Noida Jam: अगर आप नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं या फिर आपका इधर आना-जाना है तो ये खबर आपके लिए है. बता दें कि अगले करीब डेढ़ महीने तक जाम लग सकता है. बता दें कि रूट डायवर्जन की वजह से अगले एक से डेढ़ महीने तक जाम लगा मिलेगा. ऐसे में वहां ड्राइव करने वाले या वहां रहने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता है. नोएडा - ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर करीब डेढ़ महीने तक रूट डायवर्जन के कारण वाहन चालकों को जाम के झाम से जूझना पड़ सकता है. बुधवार सुबह से ही यह डायवर्जन शुरू हो जाएगा.
किस वजह से रहेगा जाम का झाम
बता दें कि बुधवार सुबह से ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 96 के नजदीक सर्विस लेन की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. यहां अंडरपास का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लंबे वक्त से मरम्मत के कारण यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को दिक्कत हो रही थी. इसी बीच निर्माणाधीन अंडरपास के लिए भी डायवर्जन का सिलसिला शुरू हो चुका है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 54 लाख से ज्यादा व्हीकल्स के रजिस्ट्रेशन रद्द, जानें राज्य सरकार के इस फैसले की वजह
अंडरपास का हो रहा है निर्माण
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्राधिकरण के अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सेक्टर 96 और 126 को जोड़ने के लिए एक्सप्रेसवे के नीचे अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य एक्सप्रेसवे के दोनों ओर चल रहा था लेकिन अब एक्सप्रेसवे के नीचे अंडरपास के लिए बॉक्स पुशिंग का काम किया जा रहा है. इसके लिए मुख्य मार्ग से करीब ढाई सौ मीटर हिस्से को यातायात के लिए बंद रखा जाएगा.
डेढ़ महीने में पूरा होगा काम
करीब डेढ़ महीने में यह काम पूरा होगा. बुधवार सुबह से निर्माणाधीन साइट से 100 मीटर पहले यातायात को सर्विस रोड की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि एक्सप्रेस वे पर रोजाना करीब 1 लाख वाहन गुजरते हैं. यहां करीब 99 करोड़ की लागत से अंडरपास बनाया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:59 AM IST