Noida में रहने वालों के लिए जरूर खबर; अथॉरिटी इसी रविवार करेगी बड़ी मीटिंग, इन फैसलों पर लग सकती है मुहर
रविवार को होने वाली इस मीटिंग में वित्तीय से संबंधित सात, इंडस्ट्री का एक और प्लानिंग के तीन से चार और कार्मिक से दो एजेंडा को शामिल किया गया है. बता दे वित्तीय वर्ष 2022-23 में नोएडा का बजट 4880 करोड़ रुपए था.
नोएडा (Noida) में रहने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है. इस रविवार को नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड की मीटिंग होने वाली है. यह नोएडा प्राधिकरण की 209वीं बोर्ड मीटिंग होगी. बैठक में नोएडा के विकास के लिए नए फाइनेंशियल ईयर के (FY2023-24) के लिए बजट पास किया जाएगा. बता दें कि ये बजट 5.5 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा. बैठक में करीब 17 प्रमुख एजेंडा पर मुहर लगेगी.
नए साल के लिए बजट 30% बढ़ा
रविवार को होने वाली इस मीटिंग में वित्तीय से संबंधित सात, इंडस्ट्री का एक और प्लानिंग के तीन से चार और कार्मिक से दो एजेंडा को शामिल किया गया है. बता दे वित्तीय वर्ष 2022-23 में नोएडा का बजट 4880 करोड़ रुपए था. इस बजट में 30% की बढ़ोतरी की जा रही है. अथॉरिटी ने बताया कि बीते वित्तीय वर्ष में तय किए गए लक्ष्य से करीब 1500 करोड़ रुपए अधिक का राजस्व प्राप्त किया गया है. इसमें जल खंड ने तय लक्ष्य 90 करोड़ के सापेक्ष 130 करोड़ रुपए की वसूली की. इसके अलावा अन्य विभागों ने भी बेहतर काम किया. इसको देखते हुए इस बार के बजट में 30% की बढ़ोतरी की जा रही है.
नए टारगेट पर काम करेगा अथॉरिटी
राजस्व को बढ़ाने के लिए इस बार प्राधिकरण सभी विभागों को टारगेट देगा. ये टारगेट उनके पिछले वित्तीय वर्ष में अचीव किए गए टारगेट के आधार पर दिया जाएगा. इस बार का टारगेट ज्यादा होगा. क्योंकि प्राधिकरण के पास लैंड काफी कम है, वो अपना लैंड बैंक बढ़ा रहा है. लीज रेंट और ट्रांसफर ऑफ मैमोरैंडम (टीएम )चार्ज कमाई का जरिया है. ऐसे में टारगेट मिलने से वित्त से संबंधित समस्याओं को हल किया जा सकेगा.
इन मामलों पर होगा अहम फैसला
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस बार बोर्ड बैठक में जो एजेंडा शामिल होंगे, उनमें किसानों के 5 प्रतिशत लैंड से संबंधित आ रही समस्याओं के निवारण. प्राधिकरण कर्मियों के भत्ते से संबंधित मामले. इंडस्ट्री में भूखंड के ई ऑक्शन से संबंधित मामले. स्ट्रक्चर ऑडिट से संबंधित तैयार किए गए पैनल की जानकारी. स्पोर्ट्स सिटी परियोजना से संबंधित मसले. जेवर एयरपोर्ट को लेकर वित्तीय से संबंधित मामला. नोएडा प्राधिकरण ने सभी विभागों को अपने-अपने एजेंडा आज पूरे करके सीईओ को भेजने होंगे. इसके बाद चेयरमैन के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा जाएगा. इनमें से कई एजेंडा पर मुहर लगेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:58 AM IST