नोएडावासियों के लिए जल्द शुरू होगी PM eBus Sewa, 37 रूट किए गए फाइनल
नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जल्द पीएम ई बस सेवा शुरु की जाएगी,जिसके लिए गौतमबुद्ध नगर में जेवर से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक के 37 रूट फाइनल किए गए हैं.
PM eBus Sewa- देशभर में सार्वजनिक परिवहन सेवा को लेकर केंद्र सरकार का काम जोरों पर है और इसलिए पीएम-ईबस सेवा योजना शुरूआत की गई है. जिसके तहत अब गौतमबुद्ध नगर में कोने-कोने तक ई बस सेवा दी जाएगी, बता दें कि इसके लिए गौतमबुद्ध नगर में जेवर से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट तक के 37 रूट फाइनल किए गए हैं. नोएडा प्राधिकरण ने भी तैयारी पूरी कर ली है, जल्द ही सेक्टर-90 स्थित नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) सिटी बस डिपो से 100 मिडी बसों (9 मीटर) का संचालन शुरू कराया जाएगा.
इस समय दीएगी सुविधा
सिटी बस के संचालन में सुबह पांच से रात 11 बजे तक सेवा शहरवासियों को उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि तैयार रूट में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना, जेवर एयरपोर्ट तक शामिल किया गया है. बस संचालन के लिए रिक्वेस्ट फार प्रपोजल (आरएफपी) तैयार करने का काम नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) की ओर से शुरू कर दिया गया है. बुधवार को एनटीसी ने 37 रूट को लेकर यूएमटीसी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की, इससे पूरा जिला सिटी बस सेवा के नेटवर्क से जोड़ने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
इन रूट्स को किया शामिल
गौतमबुद्धनगर में बसों के लिए जो रूट फाइनल हुए हैं उनमें कासना-सूरजपुर-विजय नगर स्टेशन, ग्रेटर नोएडा डिपो से एक्सप्रेस-वे के रास्ते सेक्टर 37 तक, दनकौर-एलजी गोल-सूरज पुर कोर्ट, दादरी-सूरज पुर-आइओसी गोल चक्कर, नोएडा सेक्टर-22 -सुरजपुर- दादरी, ग्रेनो अच्छर-गल गोटिया-शारदा हास्पिटल-सूरजपुर कोर्ट, सेक्टर-62-नोएडा सिटी सेंटर-सेक्टर-37, जेवर एयरपोर्ट, गौर सिटी ग्रेनो वेस्ट जेवर एयरपोर्ट-परी चौक-सूरज पुर-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-सेक्टर 37-भंगेल-दादरी मार्ग, सेक्टर 62-जिम्स हास्पिटल, सेक्टर-37-चार मूर्ति- गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी मार्ग, बाटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से ग्रेनो प्राधिकरण, सेक्टर-22 से कासना.
बाॅटेनिकल बस स्टाॅप से सेक्टर-62, बाॅटेनिकल गार्डन-एडवंट, सेक्टर-62 -गौर सिटी एच्छर, बाॅटेनिकल गार्डन- कासना गांव, गौर सिटी-नोएडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, बाॅटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन-छपरोली कट, शशि चौक से ऐश सिटी, शशि चौक से कैप टाउन, शशि चौक-एक मूर्ति, शशि चौक-महागुन मार्ट, शशि चौक-आम्रपाली सिलिकान, सेक्टर- 62- गौर सिटी- ग्रेनो प्राधिकरण, सेक्टर 15-सेक्टर 62, यमुना प्राधिकरण-दनकौर गोलचक्कर-बाॅटेनिकल गार्डन, सेक्टर 62-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर 62- 12, 22-गोलचक्कर माडल चौकी-12, 22-गोलचक्कर, सेक्टर-35-सूरजपुर-दादरी, सेक्टर 12,22- ग्रेनो प्राधिकरण-जेवर एयरपोर्ट, आइओसी-यूनिवर्सिटी-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-सूरजपुर-जेवर एयरपोर्ट, सेक्टर-35-परी चौक-कासना-जेवर एयरपोर्ट शामिल किए गए हैं.
12:48 PM IST