गुड न्यूज! दिल्ली में नाईट कर्फ्यू सहित सभी कोरोना पाबंदियां खत्म, DDMA मीटिंग में लिया गया फैसला
Delhi Lockdown Latest News Today: शुक्रवार यानी कि आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की अहम बैठक की गई.
28 फरवरी से सभी पाबंदियां हो जाएगी खत्म. (पीटीआई फोटो)
28 फरवरी से सभी पाबंदियां हो जाएगी खत्म. (पीटीआई फोटो)
Delhi Lockdown Latest News Today: देश भर में कोरोना की तीसरी लहर अब शांत होता दिखाई पड़ रहा है. देश के लगभग हर राज्य में अब कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का खौफ पिछले कुछ दिनों में लोगों के बीच कम हुआ है. राज्य सरकार पहले ही कई पाबंदियों में छूट देकर लोगों को राहत देने का काम कर चुकी है. इस बीच अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
शुक्रवार यानी कि आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की अहम बैठक की गई. इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal), उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) और उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) सहित कई बड़े अधिकारी शामिल हुए थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
कॉल और मैसेज के लिए नहीं होगी नेटवर्क की जरूरत, BSNL ने लॉन्च की देश की पहली सर्विस, जानिए कैसे करेगी काम
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
28 फरवरी से सभी पाबंदियां हो जाएगी खत्म
DDMA ने कोरोना संक्रमण की समीक्षा को लेकर रखी गई इस मीटिंग में बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में सोमवार यानी कि 28 फरवरी से सभी पाबंदियों को हटाए जाने के आदेश दे दिए गए हैं. नाइट कर्फ्यू के खत्म हो जाने से लोगों को एक बड़ी राहत मिली है. इसके अलावा गैर मास्क के पकड़ा गया तो जुर्माने की रकम में भी कमी की गई है.
#Delhi में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां हटाई गईं, DDMA की बैठक में लिया गया फैसला#DDMA | #CoronavirusUpdates pic.twitter.com/SxKY0bbRVW
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 25, 2022
सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
बस और मेट्रो में भी लोग पूरी क्षमता के साथ सफर कर सकेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि सोमवार से दिल्ली में सभी कोरोना पाबंदियां हटा ली जाएंगी. ट्वीट में लिखा गया कि डीडीएमए सभी प्रतिबंधों को वापस ले रहा है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
DDMA withdraws all restrictions as situation improves n people facing hardships due to loss of jobs
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2022
Schools to function fully offline from 1 Apr
Fines for not wearing masks reduced to Rs 500
All shud continue following Covid Appropriate Behaviour. Govt will keep strict watch
जानिए किन पाबंदियों से मिली छूट
सोमवार से सभी पाबंदियां खत्म कर दिए जाएंगे
एक अप्रैल से पूरी तरह से स्कूल को खोला जाएगा
बिना मास्क पाए जाने पर जुर्माने की रकम अब 500 होगी.
सोमवार से नाईट कर्फ्यू नहीं लगेगा.
बसों और मेट्रो में पूरी क्षमता के साथ कर सकेंगे सफर.
दुकानों और रेस्टॉरेंट खोलने की समय सीमा हटाई गई.
03:56 PM IST