Corona in Delhi: कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी, अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी निजी दफ्तर, रेस्टॉरेंट्स और बार
Corona in Delhi: डीडीएमए ने राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त पाबंदियां लगा दी हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, दिल्ली में सभी निजी दफ्तर बंद रहेंगे.
Corona in Delhi: देश और दुनिया में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देश में मात्र 11 दिन में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक्टिव केस 1 लाख से 8 लाख के पार हो गए हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले में भी तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको देखते हुए डीडीएमए (DDMA) ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी हैं. डीडीएमए ने राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त पाबंदियां लगा दी हैं. नई गाइडलाइंस के मुताबिक, दिल्ली में सभी निजी दफ्तर बंद रहेंगे. इसके अलावा रेस्टोरेंट और बार को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है.
ये हैं डीडीएमए की नई गाइडलाइंस
दिल्ली में नई गाइडलाइंस के मुताबिक, सभी निजी दफ्तरों को बंद करने का ऐलान किया गया है. इस दौरान सिर्फ वही ऑफिस खुल रहेंगे, जिन्हें गाइडलाइंस के तहत छूट दी गई है. इसके अलावा दिल्ली में रेस्टॉरेन्ट्स और बार में भी बैठने पर पूरी तरह से रोक है, सिर्फ टेक-अवे की अनुमति दी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वर्क फ्रॉम कल्चर फिर से शुरू
नई गाइडलाइंस के मुताबिक दिल्ली में एक बार फिर से वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) की मंजूरी दे दी गई है. ज्यादातर निजी दफ्तरों को घर से काम करने का आदेश दे दिया गया है. इसके अलावा गाइडलाइंस के तहत जिन ऑफिस को छूट है, सिर्फ वही खुल रहेंगे.
Private offices in Delhi shall be closed, barring the ones in the exempted category; work from home shall be followed: DDMA pic.twitter.com/yPkwDR8t3o
— ANI (@ANI) January 11, 2022
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
गाइडलाइंस में बताया गया है कि अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता पाया गया है तो वह आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के सेक्शन 51-60 और आईपीसी की धारा 188 का दोषी होगा. इन्हीं धाराओं के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
12:16 PM IST