Covid-19: DDMA की बैठक में अहम फैसला, मास्क का इस्तेमाल अनिवार्य, नहीं लगाने पर 500 रुपए जुर्माना
Covid Cases in Delhi: दिल्ली में बढ़ते Covid-19 मामलों पर विचार के लिए आज DDMA की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. बता दें कि ये बैठक आज सुबह 11 बजे होगी.
Covid Cases in Delhi: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज यानी बुधवार को DDMA ने इस पर अहम बैठक की. बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया कि अब से दिल्ली में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. यानी हर किसी को दिल्ली में मास्क लगाना जरूरी है. अगर कोई मास्क लगाने से इनकार करेगा या नहीं लगाएगा तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया जाएगा. इसके अलावा बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि जल्द ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए SOP जारी की जाएगी.
मास्क लगाना अनिवार्य
DDMA की बैठक में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले कम होने पर मास्क ना लगाने का फैसला लिया गया था लेकिन पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में कोरोना के दैनिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके बाद मास्क लगाने को अनिवार्य कर दिया गया है. अब मास्क ना लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं बैठक में स्कूल बंद नहीं करने पर सहमति जताई गई है.
वैक्सीनेशन पर बढ़ेगा फोकस
बैठक मे फैसला लिया गया है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीनेशन पर खासा फोकस दिया जाएगा. इसके अलावा कोरोना की टेस्टिंग क्षमता को और ज्यादा बढ़ाया जाएगा.
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में 5 अप्रैल से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं दिल्ली में अबतक 4 हजार से ज्यादा नए मामलों की पुष्टि की जा चुकी है. वहीं दिल्ली के कारोबारियों ने बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए DDMA से अपील की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दिल्ली के व्यापारियों ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) से अपील की है कि सिर्फ कोविड-19 इंफेक्शन रेट के आधार पर पाबंदियां नहीं लगाए जाएं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने डीडीएमए को लिखे पत्र में कहा है कि यदि जरूरत पड़े, तो सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य किया जा सकता है.
कारोबारियों में डर का माहौल
सीटीआई ने चिट्ठी में कहा है कि दिल्ली में कोरोना वायरस पूरी तरह कंट्रोल में है और अभी और सख्त कदम उठाने की जरूरत नहीं है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि संक्रमण के मामले बढ़ने की खबरों से कारोबारियों में डर का माहौल है.
उन्होंने कहा कि अब शादी-विवाह आयोजन फिर शुरू हो गए हैं और कारोबार भी पटरी पर लौटने लगा है. किसी तरह के अंकुश लगाने का फैसला इंफेक्शन रेट नहीं बल्कि अस्पताल में दाखिल होने की दर के हिसाब से किया जाना चाहिए. राजधानी में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 501 नए मामले आए. संक्रमण की दर 7.72 प्रतिशत पर है.
12:55 PM IST