No Confidence Motion: अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जबाव, कहा- 'हमारा नहीं, ये विपक्ष का है फ्लोर टेस्ट'
PM Modi in Lok Sabha: पीएम मोदी लोकसभा में लगातार तीन दिनों तक विपक्ष द्वारा लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं.
PM Modi in Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का लोकसभा में जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये हमारा नहीं, बल्कि ये विपक्ष का फ्लोर टेस्ट है और हम 2024 में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान बहुत दयालु हैं और किसी माध्यम से बोलते हैं. मेरा मानना है कि यह भगवान का आशीर्वाद है कि विपक्ष यह प्रस्ताव लाया है. मैंने 2018 में भी अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं था बल्कि उनके लिए फ्लोर टेस्ट था और परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए.
देश की करोड़ों जनता को है भरोसा
उन्होंने कहा कि देश की जनता ने हमारी सरकार पर जो भरोसा बार-बार दिखाया है - मैं देश की करोड़ों जनता का आभार व्यक्त करने के लिए यहां आया हूं. आज, मैं देख सकता हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार जीत के साथ वापस आएंगे.
2024 में मिलेगी रिकॉर्ड जीत
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए हमेशा भाग्यशाली रहा है. आज, मैं देख सकता हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार जीत के साथ वापस आएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कई ऐसे बिल थे जो गांव, गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए थे, उनके कल्याण, भविष्य के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उनको (विपक्ष) इसकी चिंता नहीं है. विपक्ष के आचरण, व्यवहार से सिद्ध हुआ है कि उनके लिए देश से अधिक दल है, देश से बड़ा दल है, देश से पहले प्राथमिकता दल की है. मैं समझता हूं कि गरीब की भूख की चिंता नहीं है, आपको सत्ता की भूख सवार है.
विपक्ष की तैयारी पर सवाल
पीएम मोदी ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर कहा कि आपने (विपक्ष) इस प्रस्ताव पर किस तरह से चर्चा की है. मैं सोशल मीडिया पर देख रहा हूं कि 'आपके दरबारी भी बहुत दुखी हैं.' विपक्ष ने फील्डिंग का आयोजन किया, लेकिन चौके-चक्के यहीं से लगे. मैंने 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना. लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) मेहनत नहीं की. आपने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया. मैं विपक्ष के रवैये पर कहूंगा, 'जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा ध्यान देश के विकास पर होना चाहिए. यह समय की मांग है. हमारे युवाओं में सपनों को साकार करने की शक्ति है. हमने देश के युवाओं को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, आकांक्षाएं और अवसर दिए हैं. हमने भारत की प्रतिष्ठा को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो दुनिया में हमारे देश की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आज दुनिया का भारत पर भरोसा बढ़ रहा है.
अधीर रंजन पर ली चुटकी
पीएम मोदी ने कहा , ''इस अविश्वास प्रस्ताव में कुछ बातें इतनी अजीब हैं कि ये पहले कभी नहीं सुनी गईं, देखी गईं, कल्पना भी नहीं की गईं. सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता का नाम वक्ताओं में नहीं था. ये समय, अधीर जी (अधीर रंजन चौधरी) को क्या हो गया है? उनकी पार्टी ने उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया. यह आपकी उदारता थी कि आपने उन्हें आज बोलने की अनुमति दी, जबकि उनका समय समाप्त हो चुका था. लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना ये (विपक्ष) इसमें माहिर हैं. मुझे नहीं पता कि आपकी मजबूरी क्या है, अधीर बाबू को क्यों किनारे कर दिया गया है. शायद कोलकाता से फोन आया था कांग्रेस बार-बार उनका (अधीर रंजन) अपमान करती है. हम अधीर बाबू के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं..."
उन्होंने कहा, "कुछ विपक्षी दलों ने अपने आचरण से साबित कर दिया है कि उनके लिए पार्टी राष्ट्र से ऊपर है. मुझे लगता है कि आपको गरीबों की भूख की परवाह नहीं है लेकिन सत्ता की भूख आपके दिमाग में है."
भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला
हमने दुनिया में भारत की बिगड़ी हुई साख को संभाला है और उसे फिर एक बार नई ऊंचाइयों पर ले गए हैं, अभी भी कुछ लोग कोशिश कर रहे हैं दुनिया में हमारी साख को दाग लग जाए लेकिन दुनिया अब देश को जान चुकी, भारत के योगदान पर विश्व का भरोसा बढ़ता चला जा रहा है.
विपक्ष के लोगों को एक रहस्यमयी वरदान मिला हुआ है कि जिसका भी ये लोग बुरा चाहेंगे उसका भला ही होगा. ऐसा ही एक उदाहरण आपके सामने खड़ा है. 20 साल हो गए क्या कुछ नहीं हुआ पर भला ही होता चला गया.
उन्होंने कहा कि अविश्वास और घमंड इनके (विपक्ष के) रग-रग में बस गया है. वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते. यह जो शुतुरमुर्ग दृष्टिकोण है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है. जब घर में अच्छा होता है तो नज़र न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं. आज देश का जो मंगल, वाहवाही हो रही है उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है.
LIC को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अपना अब तक का सबसे अधिक रेवेन्यू दर्ज किया है. उनके (विपक्ष के) आरोपों के बावजूद HAL देश का गौरव बनकर उभरा है. उन्होंने LIC के बारे में कई बातें कही कि गरीबों का पैसा डूब जाएगा लेकिन आज एलआईसी मजबूत हो रही है. शेयर मार्केट वाले लोगो के लिए ये मंत्र है कि जिस भी सरकारी कंपनी को ये गाली दे हमें दानव लगा दो अच्छा ही होने वाला है.
देश की जिन संस्थाओं को ये लोग मृत घोषित कर देते हैं, वे संस्थाएं भाग्यशाली हो जाती हैं. जिस तरह से वे देश और लोकतंत्र को कोसते हैं, मुझे विश्वास है कि देश और लोकतंत्र मजबूत होने वाला है. हम भी मजबूत होंगे.
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनेंगे हम
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम यह दावा करते हैं कि हम अपनी तीसरी अवधि में देश को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो एक ज़िम्मेदार विपक्ष का काम क्या होता? वह सवाल पूछता कि 'निर्मला जी, मोदी जी आप यह कैसे करेंगे?' यह भी मुझे सिखाना पड़ रहा है. यह लोग चुनाव में जनता के बीच कहते कि हम पहले नंबर पर लाएंगे. हमारे विपक्ष की यह त्रासदी है. यह लोग अनुभवहीनता की बातें करते हैं. यह कहते हैं कि यह सब वैसी ही होने वाला है.
इनको (विपक्ष) भारत के सामर्थ्य पर विश्वास नहीं है. इनको भारत के लोगों पर विश्वास नहीं है. लेकिन इस सदन को बताना चाहता हूं कि इस देश का भी, भारत के लोगों का कांग्रेस के प्रति अविश्वास का भाव बहुत गहरा है. कांग्रेस अपने घमंड में इतनी चूर हो गई है कि उसे ज़मीन नहीं दिखाई दे रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:43 PM IST