NEET 2021: साल में सिर्फ एक बार होगी NEET की परीक्षा, NTA ने कहा जल्द घोषित होगा एग्जाम का डेट
NEET 2021: नीट 2021 की परीक्षा साल में सिर्फ एक बार होगी. National Testing Agency के डीजी विनित जोशी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है जिसमें साल में 2 बार परीक्षा की बात कही जा रही थी.
नीट की परीक्षा साल में सिर्फ एक बार होगी. (PTI)
नीट की परीक्षा साल में सिर्फ एक बार होगी. (PTI)
NEET 2021: नीट 2021 की परीक्षा साल में सिर्फ एक बार होगी. National Testing Agency के डीजी विनित जोशी ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है जिसमें साल में 2 बार परीक्षा की बात कही जा रही थी. उन्होंने कहा कि मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा साल में सिर्फ एक बार आयोजित की जाएगी. उन्होंने मीडिया को बताया कि NEET UG 2021 की एग्जाम डेट जल्द घोषित की जा सकती हैं.
साल में 2 बार होगी नहीं होगी परीक्षा (No examination for 2 times in a year)
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, दरअसल शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की जेईई मेन साल में 4 बार आयोजित करने की घोषणा के बाद NEET को लेकर अटकले लगाईं जा रहीं थी. छात्रों, शिक्षकों ने Covid-19 महामारी के हालात को देखते हुए NEET की परीक्षा एक बार से ज्यादा करवाने की की मांग की थी. वहीं इस साल जनवरी में शिक्षा मंत्री ने यह भी संकेत दिया था कि NEET 2021 के लिए अधिक आंतरिक विकल्प प्रश्न (more internal choice questions) हो सकते हैं. हालांकि सिलेबस में कोई कटौती नहीं की जाएगी.
नीट 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कब (When application form for NEET 2021)
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) एमबीबीएस और बीडीएस समेत अलग-अलग अंडरग्रेजुएट मेडिकल प्रोग्राम में एडमिशन के लिए एनईईटी एग्जाम आयोजित करती है. NEET 2021 की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे. ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका और नीट की ऑफिशियल वेबसाइट का पता नीचे दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एनईईटी 2021 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका (How to fill the online application form)
-आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं
-रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
-मांगी गई जरूरी डीटेल्स भरें और लॉग-इन क्रेडेंशियल जनरेट करें
-NEET 2021 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए लॉग-इन करें
-आवेदन शुल्क का भुगतान करें, फॉर्म जमा करें
छात्रों को कट-ऑफ में 10 फीसदी तक छूट (Students to get upto 10% discount in cut-off)
पिछले साल से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और जवाहरलाल नेहरू आयुर्विज्ञान संस्थान और अनुसंधान संस्थान (JIPMER) में MBBS कोर्स में NEET के जरिए एडमिशन होता है. इसके अलावा 5 अतिरिक्त सीटें कश्मीरी प्रवासियों ( Kashmiri migrants) के बच्चों के साथ-साथ कश्मीरी पंडितों या हिंदू परिवारों के एडमिशन के लिए आरक्षित हैं. छात्रों को कट-ऑफ में 10 फीसदी तक छूट मिलेगी. साथ ही उनके लिए प्रत्येक कोर्स में सीटों की संख्या 5 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी. पिछले साल, लगभग 15 लाख छात्र मेडिकल कोर्स की प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे.
05:21 PM IST