Blinkit, Zepto या Instamart जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म से मंगा रहे हैं सामान तो सावधान! जरूर चेक करें ये डीटेल्स…
आमतौर पर लोग जब क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म से सामान मंगवाते हैं तो उनकी एक्सपायरी वगैरह पर ध्यान नहीं देते. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब थोड़ा सावधान हो जाइए. जानिए क्या है पूरा मामला.
Blinkit, Zepto, Instamart जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म ने लाइफ को काफी आसान बना दिया है. आपको किसी सामान की जरूरत होती है तो कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती, इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए 10 मिनट में सामान आपको डिलीवर हो जाता है. आमतौर पर लोग जब क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म से सामान मंगवाते हैं तो उनकी एक्सपायरी वगैरह पर ध्यान नहीं देते. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब थोड़ा सावधान हो जाइए. जानिए क्या है पूरा मामला.
एक्सपायरी के करीब वाले प्रोडक्ट्स की हो रही डिलीवरी
इन प्लेटफॉर्म्स पर ग्राहकों की सेहत और जेब दोनों से खिलवाड़ किया जा रहा है. Blinkit, Zepto, Instamart जैसे क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म्स के जरिए ग्राहक को डिलीवर किए जाने वाले पैकेज्ड फूड आइटम्स में स्टैंडर्ड का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. इन प्लेटफार्म्स पर उन प्रोडक्ट्स की डिलीवरी किए जाने के मामले सामने आए हैं जो एक्सपायरी के करीब हैं. ऐसे में अगर आप भी इनसे सामान मंगवा रहे हैं तो प्रोडक्ट की बारीकी से छानबीन करें और उन पर एक्सपायरी और अन्य डीटेल्स को जरूर चेक करें.
मंगलवार को सभी प्लेटफॉर्म्स के साथ फूड रेगुलेटर की मीटिंग
बता दें कि 7 नवंबर को FSSAI CAC की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हो चुकी है. उस बैठक में राज्यों से इनके वेयरहाउस पर निगरानी और प्लेटफॉर्म्स के लिए SoP बनाने पर बात हुई थी. अब सभी प्लेटफॉर्म्स के साथ मंगलवार को फूड रेगुलेटर की बैठक है. इस बैठक में शेल्फ लाइफ और अन्य प्रोटोकॉल पर चर्चा होगी. इसके अलावा फूड सेफ्टी प्रोटोकॉल की लगातार अनदेखी पर दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
12:05 PM IST