भीषण गर्मी से डिलिवरी कर्मचारियों को बचाने के लिए आगे आई Zomato, मिलेगी ये खास सुविधाएं
Zomato: खाने पीने के प्रोडक्ट्स पहुंचाने वाली (फूड डिलिवरी) कंपनियां और ई-कॉमर्स घर-घर सामान पहुंचाने वाले अपने कर्मचारियों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए देशभर में 450 रेस्टिंग प्लेस बनाये हैं. इन प्लेसेस में किसी भी कंपनी के कर्मचारी आराम कर सकते हैं. कंपनी ने 250 से अधिक शहरों में 450 से अधिक जगहों में विश्राम स्थल पर डिलिवरी कर्मचारियों के लिए पीने का पानी, जूस और ग्लूकोज की व्यवस्था की है.
फोटो क्रेडिट: PTI
फोटो क्रेडिट: PTI
Zomato: भारत का बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है और कई शहरों में तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. ऐसे में खाने पीने के प्रोडक्ट्स पहुंचाने वाली (फूड डिलिवरी) कंपनियां और ई-कॉमर्स घर-घर सामान पहुंचाने वाले अपने कर्मचारियों को चिलचिलाती गर्मी से बचाने के लिए कई उपाय लेकर आए हैं.
Zomato ने बनाए रेस्टिंग प्लेस
ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने का सामान पहुंचाने वाली जोमैटो ने ऐसे डिलिवरी कर्मचारियों के लिए देशभर में 450 रेस्टिंग प्लेस बनाये हैं. इन प्लेसेस में किसी भी कंपनी के कर्मचारी आराम कर सकते हैं. विश्राम स्थलों में बैठने की आरामदायक व्यवस्था,ड्रिंकिंग वाटर, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की सुविधा मौजूद है. कंपनी ने 250 से अधिक शहरों में 450 से अधिक जगहों में विश्राम स्थल पर डिलिवरी कर्मचारियों के लिए पीने का पानी, जूस और ग्लूकोज की व्यवस्था की है.
कस्टमर्स से की ये अपील
Zomato के CEO राकेश रंजन ने कहा कि, किसी भी हेल्थ कंडीशन से निपटने के लिए 530 से अधिक शहरों में सभी डिलिवरी पार्टनर्स के लिए 15 मिनट में एम्बुलेंस की सर्विस उपलब्ध कराई जाती है. जोमैटो ने अपने कस्टमर्स से भी आग्रह किया है कि वे दोपहर के बिजी टाइम में ऑर्डर देने से बचें, जब तक कि बहुत जरूरी न हो. Swiggy के तुरंत सामान पहुंचाने वाले स्विगी इंस्टामार्ट ने ज्यादा मांग वाले फील्ड्स में 900 से अधिक रिचार्ज जोन बनाए है. इनमें सभी डिलिवरी पार्टनर्स के लिए रेस्ट प्लेस, बेवरेज, मोबाइल फोन चार्जिंग पॉइंट और वाशरूम की सुविधा मिलेगी.
डिलिवरी पार्टनर्स के ऐप में हेल्थ फैसिलिटी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zomato की ओनरशिप वाली Blinkit ने इमरजेंसी हेल्थ प्रॉब्लम में तुरंत सहायता देने के लिए डिलिवरी पार्टनर्स के ऐप में हेल्प की फैसिलिटी जोड़ी है. Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने कहा कि कंपनी गर्मी से तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अपने स्टोर के वेटिंग एरिया में एयर कूलर लगा रही है.
04:59 PM IST