Raksha Bandhan: Blinkit ने शुरू की खास सेवा, अब विदेश में रह रही बहनें भी 10 मिनट में भेज सकेंगी भाइयों को राखी
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार बेहद करीब आ चुका है. इस मौके को और खास बनाने की कोशिश करते हुए जोमैटो (Zomato) के मालिकाना हक वाली क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट (Blinkit) ने एक नई सेवा शुरू कर दी है.
रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार बेहद करीब आ चुका है. इस मौके को और खास बनाने की कोशिश करते हुए जोमैटो (Zomato) के मालिकाना हक वाली क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिंकइट (Blinkit) ने एक नई सेवा शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी सेवाओं को विदेशों तक पहुंचा दिया है. इसका इस्तेमाल करते हुए विदेश में रह रही बहनें भारत में रहने वाले अपने भाइयों को राखी (Rakhi) और गिफ्ट भेज सकती हैं. यानी अब विदेश में रहकर भी अपने भाई को सिर्फ 10 मिनट में राखी (Rakhi Delivery in 10 Minutes) पहुंचा सकती हैं बहनें. हालांकि, यह सुविधा सभी देशों में नहीं है, बल्कि कुछ चुनिंदा देशों में ही है.
इसे लेकर ब्लिंकइट के फाउंडर अलबिंदर ढींडसा ने ने एक्स पर एक पोस्ट भी की है. उन्होंने कहा है कि कंपनी ने 19 अगस्त तक के लिए इंटरनेशनल ऑर्डर्स शुरू किए हैं. इसका इस्तेमाल करते हुए अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड्स, जर्मनी, फ्रांस और जापान में रह रही बहनें भारत में रहने वाले अपने भाइयों को महज 10 मिनट में राखी और गिफ्ट भेज सकती हैं.
Raksha Bandhan special - we’ve switched on international orders on Blinkit till 19th August.
— Albinder Dhindsa (@albinder) August 17, 2024
Folks living abroad can now place orders on Blinkit to send Rakhis and gifts to their siblings in India and we’ll deliver in 10 minutes! 💛
Countries from where you can order - USA,… pic.twitter.com/Gmey0DYTjC
राखी खरीदने वालों को फ्री डिलीवरी
राखी के मौके को खास बनाते हुए ब्लिंकइट ने ना केवल इंटरनेशनल ऑर्डर शुरू किए हैं, बल्कि भारत में राखी खरीदने वालों के लिए फ्री डिलीवरी की सुविधा भी शुरू कर दी है. कंपनी को उम्मीद है कि त्योहार के मौके पर इस तरह की खास पेशकश की वजह से बिजनेस में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
रेवेन्यू में हुई 130 फीसदी की ग्रोथ
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ब्लिंकइट का ग्रॉस रेवेन्यू 130 फीसदी बढ़ते हुए 4923 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2140 करोड़ रुपये था. वहीं अगर वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही से तुलना करें तो इसमें करीब 22.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. उस वक्त कंपनी का रेवेन्यू 4027 करोड़ रुपये था.
2000 स्टोर खोलने की है योजना
मौजूदा वक्त में ब्लिंकइट के करीब 639 डार्क स्टोर हैं. पिछले साल यह सिर्फ 383 थे, जिनकी संख्या में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी 2026 तक अपने डार्क स्टोर्स की संख्या को बढ़ाकर 2000 करना चाहती है.
11:21 AM IST